ललितपुर: दिनदहाड़े 40 मिनिट के अंदर लाखों की चोरी से मची सनसनी

 

Bundelkhand News

ललितपुर: मामला शहर कोतवाली के तालाबपुरा क्षेत्र का है। जहाँ अज्ञात चोरों ने दिन-दहाड़े एक मकान को निशाना बनाया। चोरो ने घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया और डेढ लाख रुपए नगद, एक नया लैपटॉप एंव बेटी की शादी के लिए तैयार करवाये गए सोने चांदी के जेवरात साथ ले गए। चोरो की नीयत का इस बात से अंदाज़ा जा सकता है की उन्होंने बच्चों की गुल्लक फोड़कर उसमें रखे पैसों तक को नही छोड़ा। घटना तालाबपुरा निवासी शकीला बेगम पत्नी सत्तार खान के साथ हुई। परिवार में दामाद के इंतकाल हो जाने पर सभी गमी में शरीक होने गए हुए थे। जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने हाथ साफ कर दिए। चोरी के समय बगल वाले कमरे में बच्चे खेल रहे थे। घटना को देखते हुए ऐसा लग रहा है की चोर मकान और उसमें रहने वालों से भलीभांति परिचित थे और उन्होंने मौका पाते ही घटना को अंजाम दे दिया। 40 मिनिट के अंदर हुई इस चोरी ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। फिलहाल पुलिस की टीमें अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी और बहुत जल्द है खुलासे की बात कही



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ