मऊरानीपुर: कच्ची शराब बनाने वालो पर ताबड़तोड़ छापामारी, उपकरण तथा हजारो लीटर कच्ची शराब नष्ट की

 

Bundelkhand News


कच्ची शराब बनाने वालो पर ताबड़तोड़ छापामारी, उपकरण तथा हजारो लीटर कच्ची शराब नष्ट की

मऊरानीपुर । नगर पंचयात रानीपुर के सिहपुरा कबूतरा डेरा पर शनिवार को कच्ची शराब पर बड़ी कार्यवाही अमल में लाई गई ।मऊरानीपुर क्षेत्राधिकारी अभिषेक कुमार राहुल ,कोतवाली प्रभारी संजय कुमार गुप्ता ,रानीपुर चौकी प्रभारी सुबोध सिंह परमार सहित भारी पुलिस फोर्स लेकर कबूतर डेरा पर मारा छापा मारी की जिसमें 1000 लीटर से ऊपर कच्ची शराब बनी हुई बरामद की व 5000 लीटर लहन नष्ट किया क्षेत्राधिकारी ने बताया की जेसीबी ना मिलने के कारण और आगे की कार्रवाई नहीं हो पाई एक या दो दिन बाद जेसीबी लेकर जो वहां पर जमीन में बनी हुई लहन की टंकी व जो ड्रम जमीन में गड़े हुए हैं उनको भी निकाला जाएगा तथा नष्ट किया जाएगा साथ में आबकारी निरीक्षक रोशन लाल व उनकी टीम साथ में रही

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ