देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन को प्रदेश सरकार ने पोषक माह के रूप में मनाने का निर्णय लिया। गुरुवार को प्रदेश के सभी आँगनवाड़ियों के कुपोषित बच्चों को भरपूर प्रोटीन और आवश्यक पोषक तत्व उपलब्ध कराने के लिए आँगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका उनके घर जा जाकर दूध वितरण करेंगे। इसकी शुरुआत कलेक्टर, जिला प्रभारी अधिकारी और जन प्रतिनिधि ने दूध के पैकेट भेंट करके की है। जिला के परियोजना में 2058 आँगनवाड़ी केंद्र संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें तीन लाख से ज्यादा बच्चे पंजीकृत हैं और बीस हजार से ज्यादा बच्चे कुपोषित हैं।
सभी बच्चों को सुपोषण उपलब्ध करने के लिए पोषण महोत्सव के रूप में शुरुआत की गई। ऑडिटोरियम हॉल में कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, चंदला विधायक राजेश प्रजापति, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना सिंह, जिला प्रभारी अधिकारी और डिप्टी कलेक्टर ने दूध के पैकेट भेंट करके इस महोत्सव की शुरुआत की।
0 टिप्पणियाँ