झांसी। सियासी युद्ध 2022 की तैयारी में सपा ने ब्राह्मणों का दिल जीतने के लिए पूरी ताकत लगा दी है। बुंदेलखंड की सभी 19 सीटों पर ऐसे ब्राह्मण चेहरों की तलाश हो रही है, जिनके पीछे समाज का एक बड़ा वोट बैंक है। बता दें कि झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, बांदा और चित्रकूट के लिए एक स्पेशल प्लान तैयार किया गया है। कुछ बड़े नेताओं को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। निकट भविष्य में बुंदेलखंड के कुछ दमदार ब्राह्मण जो अभी तक भाजपा में हैं वह साइकिल पर सवार हो सकते हैं। सियासी गलियारों में चर्चा है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव के संपर्क में कुछ नेता हैं जो जल्द ही पार्टी बदलने का एलान कर सकते हैं।
यदि मौजूदा सियासी समीकरण पर गौर करें, तो पता चलता है कि अभी तक बुंदेलों की धरती पर सारी सीटें भाजपा की ही हैं। इन सीटों में से तमाम पर ब्राह्मण बड़ी भूमिका में हैं। सपा नेताओं का जो प्लान है, उसके मुताबिक सपा का परंपरागत यादव वोट, मुस्लिम वोट तो है ही, लेकिन यदि ब्राह्मणों को जोड़ लिया जाएगा, तो वे बुंदेलखंड में एक मजबूत स्थिति में खड़े हो जाएंगे।
0 टिप्पणियाँ