निर्देश: अधिकारियों को जो दायित्व सौंपे हैं, उनका पूरी निष्पक्षता से करें पालन: कमिश्नर | देखें अभी तक की बड़ी खबरें

निर्देश: अधिकारियों को जो दायित्व सौंपे हैं, उनका पूरी निष्पक्षता से करें पालन: कमिश्नर



कमिश्नर ने बड़ामलहरा उपचुनाव की प्रक्रिया की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक
सागर कमिश्नर ने कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में विधानसभा उपचुनाव बड़ामलहरा की निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कराने के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने निर्वाचन के दौरान निष्पक्षता, सतर्कता और पारदर्शितापूर्ण ढंग से पूरी निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने की बात कही।
सागर कमिश्नर मुकेश कुमार शुक्ला ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशनुसार नियुक्त किए गए अधिकारी जिम्मेदारी एवं सतर्कता से कर्तव्यों का निर्वहन करें। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शीलेंद्र सिंह, एसपी सचिन शर्मा सहित उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया समयबद्ध रूप से पूरी करें और प्रत्येक कार्य समय पर पूर्ण किए जाएं




सुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग: हाईकोर्ट का आदेश संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन; चुनावी रैलियों पर रोक के हाईकोर्ट के फैसले को बड़ी अदालत में चुनौती



मप्र के एक हिस्से में चुनावी रैली-सभाओं पर हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच द्वारा लगाई गई रोक को चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। आयोग ने हाईकोर्ट के आदेश को संविधान के अनुच्छेद 329 का उल्लंघन बताया है। इस अनुच्छेद के तहत आयोग को चुनाव की अधिसूचना जारी होने से नतीजे आने तक मिले विशेष अधिकारों का जिक्र है। आयोग ने अपनी याचिका में कहा है कि हाईकोर्ट का आदेश आयोग के काम में हस्तक्षेप है। उल्लेखनीय है कि इस संबंध में दो अन्य याचिकाएं भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर और मुन्ना लाल गोयल ने लगाई हैं। याचिकाकर्ताओं ने इन पर तत्काल सुनवाई की मांग की, लेकिन इन पर सुनवाई कब से हो, कोर्ट ये फैसला 26 अक्टूबर को लेगा


मोटर व्हीकल रूल्स में संशोधन: सरकार ने रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट में ऑनरशिप डिटेल के लिए सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स में संशोधन को नोटिफाई किया



सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने कहा कि नियमों में संशोधन से दिव्यांगजनों को खास तौर से लाभ मिलेगा
सरकार ने सेंट्रल मोटर व्हीकल्स रूल्स-1989 के फॉर्म 20 में संशोधन के लिए 22 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया
नियमों में संशोधन से वाहनों के रजिस्ट्रेशन के समय ओनरशिप से जुड़े डिटेल्स दर्ज किया जाना सुनिश्चित होगा
वाहनों के रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट में ओनरशिप डिटेल को स्पष्ट रूप से जोड़ने के लिए मोटर व्हीकल्स रूल्स में संशोधन किया गया है। सरकार ने शुक्रवार को कहा कि इस संशोधन को नोटिफाई कर दिया गया है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने कहा कि इस संशोधन से दिव्यांगजनों को खास तौर से लाभ मिलेगा


टूरिस्ट के लिए अच्छी खबर: जनवरी 2021 से चलेगी लग्जरी ट्रेन गोल्डन चैरियट



लग्जरी ट्रेन गोल्डन चैरियट एक बार फिर पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार है। जल्द ही इसमें आप सफर सकेंगे। दरअसल, कर्नाटक राज्य पर्यटन विकास निगम (केएसटीडीसी) के अनुसार, गोल्डन रथ को गद्दीदार फर्नीचर, रिनोवेटेड कमरे और बाथरूम, नई लिनन और कटलरी से सजाया गया है। इस लग्जरी ट्रेन में वाई-फाई सुविधा के साथ स्मार्ट टीवी भी है। इसे केएसटीडीसी द्वारा संचालित किया जाता है। इसे पैसेंजर के अभाव के कारण पिछले साल अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था



अपकमिंग प्रोजेक्ट: एटली की एक्शन ड्रामा में पिता और बेटे का रोल करेंगे शाहरुख, 30 साल के फिल्मी करियर में डबल रोल वाली उनकी 9वीं फिल्म



पिछले दो साल से बड़े पर्दे से दूर रहे शाहरुख खान वापसी कर रहे हैं। वापसी भी ऐसी कि बैक टू बैक 3 फिल्में आएंगी। इन्हीं में से एक है साउथ के डायरेक्टर एटली की एक्शन ड्रामा। जिसके बारे में पता चला है कि इसमें शाहरुख पिता और बेटे का डबल रोल निभाने जा रहे हैं। खबरें हैं कि इस फिल्म का नाम सनकी हो सकता है, जिसमें शाहरुख रॉ एजेंट होंगे वहीं उनके बेटे के रोल में वे एक अपराधी भी बने नजर आएंगे।


कपिल देव हेल्थ अपडेट: रणवीर सिंह ने की '83' के मेन की सेहत की दुआ, कपिल देव ने ट्वीट कर बताया- रिकवरी की राह पर हूँ



शुक्रवार सुबह ये खबर सामने आई की कपिल देव को हार्टअटैक हुआ है और वे दिल्ली के एक हॉस्पिटल में एंजियोप्लास्टी करवा रहे हैं। दिन भर पहले क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता कप्तान की सेहत की दुआओं का दौर चलता रहा। इसके बाद शाम को कपिल ने एक ट्वीट कर अपनी सेहत के बारे में बताया। उन्होंने लिखा- रिकवरी की राह पर हूं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ