बमीठा। ग्राम पहरा में एक माह पहले अजय अग्रवाल की दुकान की गोलक से अज्ञात चोर एक मोबाइल 25 हजार रुपये नगद चोरी कर ले गए थे। एस पी छतरपुर श्री सचिन शर्मा के निर्देशन एवं एस डी ओ पी खजुराहो श्री मन मोहन बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हेमन्त नायक ने चोरी के दो आरोपी आशीष पिता रतिराम विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी पहरा, कदैन्या लाल पिता कुंजबिहारी सेन उम्र 25 वर्ष निवासी पहरा से 4 हजार रुपए नगद जप्त किए।
एक आरोपी संजू बुनकर फरार हो गया। आशीष पिता रतिराम विश्वकर्मा से एक 315 बार का कट्टा एक जिंदा कारतूस जप्त किया। कैलाश पिता मुन्ना लाल पाल, 19 वर्ष निवासी चुरारन से एक देसी 12 बोर का कट्टा एक जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया। कार्यवाही में हेमन्त नायक थाना प्रभारी बमीठा, ए एस आई जौहर वर्मा, ए एस आई जगत सिंह, आरक्षक महेंद्र सिंह, प्रभात दुबे, संजय सिंह, राम कृपाल शर्मा, इंद्रेश की अहम भूमिका रही।
0 टिप्पणियाँ