ललितपुर के गोविंद नगर में हादसे को न्योता दे रही है क्षतिग्रस्त पुलिया





ललितपुर के गोविंद नगर मोहल्ले के मुख्य रास्ते की पुलिया हादसों को आमंत्रित कर रही है। लंबे समय से पुलिया क्षतिग्रस्त होने के बाद भी उनकी मरम्मत नहीं की जा रही है, इससे आए दिन क्षतिग्रस्त पुलिया में वाहनों के पहिए फंस जाते हैं। कई लोग इसमें गिरकर चोटिल हो चुके हैं।
नगर पालिका परिषद द्वारा लाखों रुपये की लागत से शहर में सड़कों तथा नालियों के निर्माण कराए जा रहे हैं। इसके बाद भी कुछ स्थान विकास से अछूते हैं। इनमें से एक मोहल्ला गोविंद नगर है। यहाँ का मुख्य रास्ता लंबे समय से बदहाल अवस्था में है। इसका कुछ हिस्सा ही पक्का हो पाया है, बाकी हिस्सा अधूरा पड़ा है। 
बाहुबलि नगर के सामने की पुलिया भी लंबे समय से क्षतिग्रस्त है। इसी मार्ग पर ग्रीन वैले स्कूल के पास एक और पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसकी वजह से इस मार्ग पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। कभी क्षतिग्रस्त पुलिया के निकले सरियों से वाहनों के पहिये पंचर हो जाते हैं, तो कभी वाहन चालक अनियंत्रित होकर गिर जाते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ