पर्यटकों के लिए अच्छी खबर: झांसी और ओरछा की सैर कराएंगीं बसें


 
झांसी में स्मार्ट सिटी के तहत पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। पर्यटन स्थलों से भरपूर झांसी में बड़ी संख्या में पर्यटकों का आवागमन होता है। लेकिन अधिकांश पर्यटक झांसी रेलवे स्टेशन पर उतरकर सीधे ओरछा चले जाते हैं। ऐसे में कई पर्यटक झांसी के ऐतिहासिक और मनोरम पर्यटक स्थलों पर जाते ही नहीं हैं।  पर्यटकों को झांसी सर्किट का भ्रमण कराने के लिए स्मार्ट सिटी के तहत दो बसों का संचालन किया जाएगा। इसके लिए नौ घंटे की ट्रिप बनाई गई है, जिसमें रानीपुर, बरुआसागर और गढ़मऊ झील जैसे पर्यटन स्थलों को भी शामिल किया गया है। 
पांच करोड़ रुपये की लागत के इस प्रोजेक्ट के लिए ठेकेदारों से आवेदन मांगे गए हैं। पर्यटकों को सैर कराने के लिए रेलवे स्टेशन से दो इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगीं। इलेक्ट्रिक बसों में तीन कैमरे, 10 पैनिक बटन और स्पीकर भी होगा। बसों के संचालन की निगरानी कमांड कंट्रोल सेंटर से की जाएगी। इसके साथ ही राजकीय संग्रहालय के पास बसों का चार्जिंग स्टेशन होगा। स्मार्ट सिटी के तहत किले के पास 10 इलेक्ट्रिक कारों के संचालन के लिए भी काम शुरू कर दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ