ललितपुर रेलवे स्टेशन पर लगाए गए 40 सीसीटीवी कैमरों के बाद अब परिणाम भी आने लगे हैं। हाल ही में इन्हीं सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरपीएफ के जवानों ने अपहरण की सूचना पर तीन वर्ष की बच्ची का पता लगाया और बच्ची को भोपाल में बरामद किया गया।
इस विषय की जानकारी रेल मंत्री पीयूष गोयल को सोशल मीडिया के माध्यम से पता चली, तो उन्होंने ट्वीट करके सीसीटीवी कैमरों से बढ़ाई गई निगरानी के सुखद परिणामों की सराहना की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि यात्री सुरक्षा के लिए रेलवे में बढ़ाई जा रही निगरानी के सुखद परिणाम सामने आ रहे हैं। रेल मंत्री के ट्वीट के बाद रेलवे बोर्ड ने भी मामले में आरपीएफ से संबंधित मामले में सीसीटीवी फुटेज और पत्रावलियां मांगी है, जिस पर अधिकारी पत्रावलियां तैयार करने में जुटे रहे।
बता दें कि मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर ने इसी माह की 18 अक्टूबर को रेलवे स्टेशन पर लगाए गए 40 कैमरों का शुभारंभ आरपीएफ थाने में बने कंट्रोल रूम से किया था। रविवार की देर शाम को रेलवे स्टेशन पर शहर के मोहल्ला आजादपुरा निवासी महिला आशा रैकवार ने आरपीएफ व जीआरपी को सूचना दी कि एक व्यक्ति उसकी तीन वर्ष की बच्ची का अपहरण करके राप्तीसागर एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ गया है। इसके बाद आरपीएफ द्वारा महिला को सीसीटीवी कक्ष में लाया गया, जहाँ व्यक्ति व उसकी बच्ची की पहचान की गई और किस कोच में चढ़ा यह भी देखा गया।
इसके बाद आरपीएफ ने झांसी कंट्रोल को सूचना दी, ट्रेन में चल रहे स्टाफ को सूचित किया गया और रेलवे से ट्रेन को नॉन स्टॉप दौड़ा कर सीधा भोपाल में रुकवाया गया। भोपाल में आरपीएफ व जीआरपी ने घेराबंदी करके बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया। हालांकि पूछताछ में वह व्यक्ति अपहरणकर्ता नहीं बल्कि बच्ची का पिता निकला, जिसके बाद महिला को भी भोपाल बुलाकर उनमें समझौता कराकर घर भेज दिया गया था।
0 टिप्पणियाँ