मुक्ति संस्था ललितपुर शाखा चंदेरी के डेड बॉडी फ्रीजर का शानदार लोकार्पण कार्यक्रम होटल श्याम वाटिका चन्देरी में सम्पन्न हुआ। जिसमे विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों,गणमान्य नागरिकों, मीडिया बंधुओं, एवं समाजसेवियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की और मुक्ति चन्देरी से जुड़ने की घोषणा की और सहयोग राशि प्रदान करने का एलान किया।
आज मुक्ति चन्देरी ने अपने स्थापना दिवस के साथ मुक्ति ललितपुर का 10 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जिसे टीम चन्देरी और टीम ललितपुर ने भरपूर जोश के साथ सेलिब्रेट किया।
0 टिप्पणियाँ