शादी की खबरों के बीच नेहा कक्कड़ ने रोहन प्रीत के साथ शेयर की पहली नजर के प्यार की तस्वीर | देखें अन्य मुख्य खबरें

 

नेहा कक्कड़ इन दिनों राइजिंग स्टार फेम रोहन प्रीत सिंह से रिश्ते और शादी की खबरों के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसी दौरान अब नेहा, रोहन प्रीत से रिश्ते को ऑफिशियल करते हुए फैंस के लिए लगातार शादी के हिंट छोड़ रही हैं। हाल ही में सिंगर ने अपने अपकमिंग गाने नेहू दा व्याह का पहला लुक शेयर किया है जिसे देखकर हर कोई कन्फ्यूज है कि नेहा वाकई शादी कर रही हैं या ये शादी की खबरें और सोशल मीडिया पोस्ट महज गाने को प्रमोट करने का कोई नया तरीका था। इसी कन्फ्यूजन के बीच अब नेहा ने रोहन प्रीत के साथ पहली नजर के प्यार वाली तस्वीर शेयर की है।


गलत बयान का असर: आदित्य नारायण के दिवालिया होने की अफवाह से इंडस्ट्री के दोस्तों ने बढ़ाया मदद का हाथ, खुश होकर होस्ट बोले- 'देखकर अच्छा लगा कि लोग वाकई फिक्र करते हैं'




इंडियन आइडल होस्ट, सिंगर और एक्टर आदित्य नारायण ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने दिवालिया होने की बात से हर किसी को हैरान कर दिया था। एक्टर ने कहा था कि लॉकडाउन के दौरान उनकी पूरी सेविंग्स खत्म हो चुकी हैं और अब उनके पास अकाउंट में महज 18 हजार रुपए ही बचे हैं। इंडिया के पॉपुलर होस्ट की ऐसी हालत देख हर कोई हैरान था हालांकि भास्कर से बातचीत में आदित्य और उनके पिता उदित ने इसे महज मजाकिया स्टाइल में कही गई बात बताया है

ई-कॉमर्स पर शिकंजा: प्रोडक्ट कहाँ बना है न बताने पर अमेजन, फ्लिपकार्ट समेत अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों को नोटिस; मंत्रालय ने मांगा 15 दिनों में जवाब

फेस्टिवल सेल शुरू हो चुकी है। इस बीच शुक्रवार को केन्द्र सरकार ने अमेजन फ्लिपकार्ट समेत अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सरकार ने फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों को अपने वेबसाइट पर प्रोडक्ट में ओरिजिन ऑफ कंट्री यानी कि वह प्रोडक्ट किस देश में बना है उसका नाम नहीं दिखाने के चलते नोटिस जारी किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ