नीति आयोग की डेल्टा रैंकिग में अव्वल है चित्रकूट

 

नीति आयोग के आंकड़े बताते हैं कि जनपद का शिक्षा स्तर सुधर रहा है। यह अगस्त में चित्रकूट शिक्षा में ऊंची उड़ान भरते हुए देश के 112 आकांक्षी जनपदों में पहले स्थान पर पहुंच गया है। जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने बताया कि नीति आयोग की अगस्त माह की जारी रैंकिग में चित्रकूट शिक्षा में अव्वल है, जिसमें 78.6 प्रतिशत शिक्षा की डेल्टा रैंकिग है। जो देश में सबसे अधिक है। 
चित्रकूट को वर्ष 2018 में आकांक्षी जनपद चुना गया था। उस समय शिक्षा में जिले की डेल्टा रैंकिग 31.9 प्रतिशत थी। तीन साल में डेल्टा रैंकिग में 46.7 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। वैसे हेल्थ, कृषि और वाटर रिसोर्सेस, फाइनेंस व मूलभूत सुविधाओं भी अच्छा सुधार हुआ है। 
इन आंकड़ों में अभी तक करीब 21 फीसद का उछाल आया है। सितंबर 2018 में आलओवर की डेल्टा रैंक 42.2 प्रतिशत थी जो अगस्त 2020 में 63.7 प्रतिशत पहुंच गई है। यह डेल्टा रैंक भी देश में सबसे अधिक है। नीति आयोग के नोडल अधिकारी बसंत कुमार दुबे ने बताया कि वर्ष 2018 तक स्कूलों में नामांकन 75.55 प्रतिशत था जो अब शत प्रतिशत है। शौचालय 94.98, पेयजल 94.98, विद्युतीकरण 89.52 की रैंक भी शत प्रतिशत हो गई है। ड्रेस वितरण, विद्यालय कायाकल्प, माडल क्लास आदि में भी बेहतर हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ