सात साल से अधूरा पड़ा सड़क निर्माण, दो सरकारें बदल चुकी फिर भी नहीं हो सका सड़क का काम



रोजाना हो रहे सड़क हादसे, घायल हो रहे रहवासी। नया बस स्टैंड से पिछोर रोड तिराहे तक 2 किलोमीटर सीसी सड़क 2013 से अधूरी वाहनों  तक की हो रही टूट-फूट। 7 साल से अधूरा पड़ा सड़क निर्माण के लिए सभी नगर के नागरिकों ने प्रशासन सहित कई बड़े नेताओं को भी अवगत कराया मगर निर्माण ज्यों की त्यों पड़ा है। सड़क पर गहरे गड्ढे हो गए हैं जिसके कारण आए दिन वाहनों की टूट-फूट हो रही है। सड़क पर उखड़ी गिट्टी के कारण भी दो पहिया वाहन नियंत्रित होकर घायल हो जाते हैं, वहीं नया बस स्टैंड से दुर्गा नगर कॉलोनी तक की एक तरफ की सीसी रोड का कार्य फिर से बंद किया। बारिश के बाद से नवंबर 2019 में फिर से काम शुरू किया। इस दौरान ठेकेदार ने बस स्टैंड से दुर्गा नगर कॉलोनी तक 600 से 700 मीटर तक एक तरफ सीसी रोड बनाकर फिर बंद कर दिया, जिसके कारण वाहनों का आना-जाना नहीं हो पा रहा है। इस कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। 


इस संबंध में ठेकेदार से चर्चा की तो ठेकेदार ने बताया कि उसका भुगतान कई समय से अटका पड़ा है। भुगतान होने के बाद रोड का कार्य पुनः चालू कर दिया जाएगा। अधूरी सड़क के कारण ऐतिहासिक नगर चंदेरी में भ्रमण करने आने वाले पर्यटक अधिकारियों की लापरवाही के कारण परेशान होते नजर आते हैं। आपको बता दें कि जैन समाज का भव्य मंदिर आदिसौर्वम और मेघासन और चौखट का मंदिर आदि इस रोड पर स्थित है। रोजाना आने जाने वालों को धूल आदि की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस कोरोना काल के समय में धूल से हो रहे सर्दी जुकाम के कारण शंका आदि उत्पन्न होती है। 

- जिला अशोक नगर चंदेरी, सचिन शेषा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ