सख्ती:हाईकोर्ट ने कहा- प्रत्याशी को जनसंपर्क का अधिकार है तो लोगों को जीने का; कमलनाथ-तोमर पर दर्ज करें एफआईआर | देखें अभी तक की बड़ी खबरें

 सख्ती:हाईकोर्ट ने कहा- प्रत्याशी को जनसंपर्क का अधिकार है तो लोगों को जीने का; कमलनाथ-तोमर पर दर्ज करें एफआईआर




हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने राजनीतिक सभाओं में हो रही भीड़ और कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन को लेकर बुधवार को सख्त नाराजगी जताई। जस्टिस शील नागू की बेंच ने कहा कि अब से ग्वालियर सहित सभी नौ जिलों के कलेक्टर राजनीतिक कार्यक्रमों की अनुमति नहीं दे सकेंगे। इसके लिए कलेक्टरों को पहले चुनाव आयोग की अनुमति लेनी होगी


अच्छी खबर:नहरों में डैम का पानी छोड़े जाने से किसानों के चेहरों पर आई खुशी, खेतों में काम हुआ शुरू



सिंचाई विभाग द्वारा रबी सीजन की फसल की बोवनी और खेतों में पलेवा लगाने के लिए किसानों की मांग पर कुटने डैम और सिंहपुर डैम का पानी नहरों में छोड़ दिया है। राजनगर क्षेत्र में स्थित कुटने डैम से प्रशासकीय स्वीकृत मिल जाने के बाद सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को सुबह 10 बजे डैम से मुख्य नहर के लिए पानी छोड़ दिया। वहीं सिंहपुर डैम से भी दोपहर 12 बजे पानी छोड़ा गया। डैम से नहर में पानी छोड़े जाने के बाद किसानों ने खेतों में काम शुरू कर दिया है।



आत्मनिर्भर भारत की ओर अंबानी:रिलायंस जियो ने लॉन्च किया मेड-इन-इंडिया मोबाइल ब्राउजर JioPage, आठ भारतीय भाषाओं को करेगा सपोर्ट



रिलायंस जियो ने नया मेड-इन-इंडिया मोबाइल ब्राउजर जियो पेजेज (JioPages) लॉन्च कर दिया है। यह ब्राउजर आठ भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। कंपनी ने इसमें डेटा प्राइवेसी पर फोकस करते हुए बेहतर ब्राउजिंग का अनुभव देने का वादा किया गया है। गूगल प्ले स्टोर पर ब्राउजर का यह नया वर्जन आ गया है। जियो पेजेज को पूरी तरह से भारत में ही डिजाइन और डेवलप किया गया है। जियो पेजेज क्रोमियम ब्लिंक इंजन पर बनाया गया है


5G के आने से पहले ही टक्कर:एयरटेल और जियो के बीच होगी बाजार पर कब्जा जमाने की होड़, हुवावे हो सकती है कंपटीशन से बाहर



5G की सेवा भले ही अभी लंबे समय बाद भारत में शुरू होगी, पर इसके लिए टक्कर की तैयारी पहले हो गई है। इस टक्कर में एयरटेल, रिलायंस जियो और चीन की हुवावे आमने-सामने होंगी। दरअसल भारत में हालांकि अभी तक हुवावे को 5G में शामिल किया जाएगा या नहीं, इस बात पर स्पष्टता नहीं है। पर वैश्विक स्तर पर जरूर यह तीनों कंपनियां आमने-सामने होंगी। इसमें चीन की हुवावे को जबरदस्त टक्कर मिल सकती है।


केबीसी 12:सिंगल मदर स्वरूपा देशपांडे ने जीते 1.6 लाख रुपए, प्रेरणादायक कहानी सुनकर अमिताभ बच्चन ने बेटी के लिए दी 5 लाख की स्कॉलरशिप



टेलीविजन गेम रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 12 की टैगलाइन सेटबैक का जवाब कमबैक से रखी गई है। शो में आए गए सभी कंटेस्टेंट्स की हौसलों से भरी कहानी देखने मिली है। इसी बीच हाल ही में अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट में नवी मुंबई की स्वरूपा देशपांडे विराजमान हुई थीं। स्वरूपा एक सिंगल मदर हैं जिन्होंने शो में 1 लाख 60 हजार रुपए जीते। अमिताभ बच्चन ने उन्हें प्रेरणादायक बताते हुए उनकी बेटी के लिए मदद का हाथ भी बढ़ाया है।


नए अवतार में दिखेंगी कटरीना:बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरहीरो फिल्म में दिखेंगी कटरीना कैफ, चार देशो में की जाएगी शूटिंग



कटरीना कैफ और निर्देशक अली अब्बास जफर एक बार फिर साथ काम करने वाले हैं। इस बार अली अब्बास जफर एक सुपरहीरो वाली थीम पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। कटरीना इसमें सुपरवुमन बनी नजर आएंगी। वे इस तरह की भूमिका पहली बार करती हुई दिखेंगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ