ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सोमवार को चित्रकूट व हमीरपुर के जनप्रतिनिधियों से ऑनलाइन बातचीत कर बुंदेलखंड को 24 घंटे बिजली आपूर्ति का क्षेत्र बनाने के प्रयासों में सहयोग की अपील की। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुनीं और कार्रवाई के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि आम लोगों के सहयोग से सरकार बुंदेलखंड के सभी जिलों को निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करेगी। जहाँ भी लाइनलॉस 15 प्रतिशत से नीचे जाएगा उस गांव को वीआईपी गांव बनाएंगे और वहाँ 24 घंटे बिजली मिलेगी।
श्रीकांत शर्मा ने जनप्रतिनिधियों व अन्य लोगों को बिलिंग संबंधी समस्याओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कैंप लगाकर समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। आगे उन्होंने कहा कि जहाँ से भी गलत बिलिंग की शिकायत मिली है, वहाँ एजेंसी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने हर माह उपभोक्ता को सही बिल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
0 टिप्पणियाँ