राजस्व व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ग्राम डाबरी में मंगलवार को जनसंपर्क के दौरान कहा कि मैं 25 साल से निरंतर क्षेत्र में आकर जनता से सतत संपर्क में हूँ। जब-जब भी आया हूँ, माँ-बहनों को सिर पर पानी ढोते देखकर आत्मा को बहुत तकलीफ होती थी। मन ही मन संकल्प रहता था कि क्षेत्र के लिए सबसे पहले यही काम करूंगा।
कांग्रेस मे रहते यह संभव नहीं हो पा रहा था, भाजपा में आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की तो वह सहर्ष तैयार हो गए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दे दी है और राशि भी आवंटित कर दी है।
गांव-गांव पानी की टंकी और नल लाइन बिछाई जाएगी। घरों में ही नल से पानी मिलेगा। हर माँ-बहनों को अब सिर पर पानी नहीं ढोना पड़ेगा। मंत्री ने मंगलवार को डाबरी सहित खरीगुमरिया, पिपरिया खास, ऐरन मिर्जापुर, किटुवा, कोलुआ, ककरुआ, परासरी त्योंदा, बरबटू, सेनपा आदि गांवों का दौरा कर भाजपा को समर्थन करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि जनता मुझ पर इसलिए विश्वास करती है क्योंकि मैं कभी झूठ नही बोलता। झूठे वचन पत्र, झूठे वादे और ज्योतिरादित्य सिंधिया से धोखेबाजी, दगाबाजी करने वालों की सरकार नहीं है। अब कथनी और करनी में फर्क न करने वाले युग पुरुष विकास का पर्याय कहे जाने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार है।
0 टिप्पणियाँ