1. कार्यशाला: तार फैंसिंग शुरू, पन्ना टाइगर रिजर्व स्थित बफर जोन की पहाड़ियां अब होंगी हरी-भरी
पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर जोन स्थित 60 हेक्टेयर की पहाड़ियों को कैंपा मद से हराभरा किया जाएगा। इस संबंध में वन विभाग द्वारा रामशिला टेक पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान बताया गया कि पहाड़ी पर तार फैंसिंग के साथ ही पौधरोपण का कार्य शुरू हो गया है, जाे जल्द खत्म हो जाएगा।
2. किसान ही तारणहार: सीएम की करैरा-पोहरी में 7 दिन में 4 सभाएं, इन सभी सभाओं में भाषण भी किसान पर ही केंद्रित रहा
विधानसभा उप चुनाव में भाजपा किसानों पर केंद्रित होकर चल रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का करैरा व पोहरी विधानसभा में सात दिन में रविवार को दूसरा चुनावी दौरा रहा। अभी तक गांवों लीं चारों सभाओं में मुख्यमंत्री का भाषण किसानों पर ही ज्यादा केंद्रित है। पोहरी के झिरी गांव में सीएम ने कहा कि छह माह के कार्यकाल में किसानों को बीमा क्लेम दिलाया, ब्याज माफ किया और सम्मान निधि बढ़ाई। अब जिनकी फसल खराब हुई है, सर्वे कराकर भरपूर राहत राशि दूंगा।
3. सुविधा: पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक अब SMS के जरिए भी कर सकेंगे फंड ट्रांसफर और स्टेटस जानने जैसे कई काम
कोरोना महामारी में लोगों को बार-बार बैंक न आना पड़े इसके लिए पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने ग्राहकों के लिए एक खास सुविधा शुरू की है। इस सुविधा में आप सिर्फ SMS के जरिए ही अपने सभी काम कर सकेंगे। आपको सिर्फ अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बैंक को मैसेज करना होगा और आपको सभी डिटेल्स मोबाइल पर ही मिल जाएंगी। इस सर्विस का फायदा लेने के लिए सबसे जरूरी है कि आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक हो।
4. 55% जनधन खाते महिलाओं के: कुल 40.63 करोड़ जनधन बैंक खातों में से 22.44 करोड़ खाते महिलाओं ने खोले, पुरुषों के 18.19 करोड़ खाते
प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) के तहत खोले बैंक खातों में आधे से अधिक खाते महिलाओं के हैं। एक RTI (सूचना का अधिकार) जवाब के मुताबिक 9 सितंबर 2020 तक इस योजना के तहत कुल 40.63 करोड़ खाते खुले थे। इनमें से 22.44 करोड़ बैंक खाते महिलाओं के और 18.19 करोड़ खाते पुरुषों के हैं।
5. नेहा कक्कड़ की शादी का कार्ड वायरल: 26 अक्टूबर को पंजाब के जीरकपुर में होगी नेहा-रोहन प्रीत की शादी। लोगों के बीच अभी भी कन्फ्यूजन की स्थिति
शादी की खबरों के बीच नेहा कक्कड़ और रोहन प्रीत सिंह का वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस कार्ड के मुताबिक, नेहा और रोहन प्रीत की शादी 26 अक्टूबर 2020 को सेटेलाइट टाउन के नाम से मशहूर जीरकपुर (जिला-मोहाली, पंजाब) में होगी। कार्ड में दोनों के नाम के साथ उनके पैरेंट्स के नाम भी मेंशन किए गए हैं
6. नवरात्रि पर खास फोटोशूट: नवरात्रि में मराठी मुलगी बनीं अंकिता लोखंडे, नव्वारी साड़ी पहने हुए शेयर की लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें
पवित्र रिश्ता शो से लेकर मणिकर्णिका और बाघी 3 फिल्म में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने नवरात्रि के मौके पर फैंस को खास तोहफा दिया है। एक्ट्रेस ने हाल ही में मराठी अवतार में कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं जिनके साथ उन्होंने मराठी चीजों के प्रति अपना प्यार भी दिखाया है।
0 टिप्पणियाँ