चित्रकूट के बुंदेलखंड क्रांतिदल के कार्यकर्ताओं ने बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर बुधवार को कलक्ट्रेट परिसर में सांकेतिक प्रदर्शन कर एडीएम को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में दल के कार्यकर्ताओं ने लिखा है कि बुंदेलखंड अति पिछड़ा क्षेत्र है। यहां के निवासी बिजली, पानी व सड़क सहित अन्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। क्षेत्र के युवा शहरों की ओर पलायन कर रहे हैं। आजादी के समय से बुंदेलखंड राज्य की मांग की जा रही है।
चुनाव के समय राजनैतिक दल बुंदेलखंड राज्य बनाने के लिए हामी भर देते हैं। इसके बाद हर बार मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। इसलिए उन्होंने यह मांग की, कि जल्द से जल्द बुंदेलखंड को पृथक राज्य बनाया जाए। इस ज्ञापन को सौंपने के दौरान शांतनु कुंवर सिंह, राजेश सिंह, कमलेश बाबू तथा मोहित सिंह मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ