भगवान के प्रति हर इंसान की श्रद्धा होती है। सभी जानते हैं कि भगवान के मंदिर में चप्पल या जूते पहनकर क्योंकि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से भगवान का अपमान होता है। लेकिन यह सवाल दिल को कौंध देता है कि क्या मॉडर्न जमाने के इस दौर में अध्यात्म तथा श्रद्धा भी महज खिलवाड़ बनकर रह गई है?
बड़ी ही हैरान करने वाली बात है कि ललितपुर के जखौरा में माँ दुर्गा के पंडाल में एक सब इंस्पेक्टर और दो सिपाही जूते पहनकर घुस गए। इस पर वहाँ मौजूद लोगों ने ऐतराज जताया, तो पुलिस कर्मियों ने वर्दी का रौब दिखाते हुए मुकदमा दर्ज कर अंदर डालने की धमकी तक दे डाली। यहाँ साफ साफ यही दिखाने की कोशिश की जा रही है कि रूतबा भक्ति से ज्यादा बड़ा और ताकतवर है।
लेकिन इसके बावजूद जनता ने बहादुरी दिखाई। पुलिस कर्मचारियों की इस मनमानी का वहाँ मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया। खबर एसपी एमएम बेग के पास पहुंचने पर उन्होंने उपनिरीक्षक दिलीप कुमार और कॉन्स्टेबल मनीष कुमार व शिव बहादुर पाल को निलंबित कर दिया है।
0 टिप्पणियाँ