अपने शो को वल्गर बताने वाले मुकेश खन्ना को कपिल का जवाब | देखें अभी तक की बड़ी खबरें

बयान का जवाब:अपने शो को वल्गर बताने वाले मुकेश खन्ना को कपिल का जवाब- 'लोगों पर निर्भर करता है कि किस बात में खुशी ढूंढनी है और किसमें कमी'



टेलीविजन के पॉपुलर द कपिल शर्मा शो में महाभारत शो के सितारों का री-यूनियन किया गया था। इस खास मौके पर पुनीत ईस्सर, नीतीश भारद्वाज और गजेंद्र चौहान ने शो में हाजिर होकर दिलचस्प बातों और किस्सों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस दौरान महाभारत शो में अहम किरदार निभा चुके एक्टर मुकेश खन्ना ने शो का न्यौता ठुकराते हुए इसे वल्गर और सबसे बुरा शो बताया।


सिंधिया ने कांग्रेस पर साधा निशाना:कन्या के विवाह पर कमलनाथ ने राशि 25 हजार से बढ़ाकर 51 हजार ताे कर दी लेकिन मिली किसी को भी नहीं





शिवराज जी कन्या के विवाह पर 25 हजार रुपए देते थे, कमलनाथ ने इस राशि को दोगुनी करके 51 हजार तो कर दी। लेकिन एक साल में लाखों बेटियों के विवाह हुए और बच्चे भी हो गए लेकिन एक रुपया उन्हें नहीं मिला। इसलिए हमने कमलनाथ की सरकार काे धूल चटाई। यह बात राज्यसभा सांसद ज्याेतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार काे भाजपा प्रत्याशी रक्षा संतराम सिराैनिया के समर्थन में उनाव में आयोजित सभा में कही।




शिवराज का ऐलान:दीवाली से पहले मध्य प्रदेश के 4.37 लाख कर्मचारियों को तोहफा; सातवें वेतनमान के एरियर की तीसरी किस्त की 25% राशि खातों में भेजेगी सरकार



मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव और त्योहारों के ठीक पहले शिवराज सरकार ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को इसका ऐलान कर दिया। उन्होंने प्रदेश के 4.37 लाख कर्मचारियों को सातवें वेतनमान की एरियर की तीसरी किस्त की 25% राशि दीवाली से पहले देने की घोषणा कर दी। इसे कर्मचारियों के खाते में डाल दिया जाएगा। साथ ही इसी वित्तीय वर्ष में पूरे एरियर का भुगतान कर दिया जाएगा। इससे सरकार के खजाने में करीब 800 करोड़ का अतिरिक्त भार आएगा।




टेलीकॉम:अमेरिका में हुई रिलायंस जियो की 5जी तकनीक की सफल टेस्टिंग, भारत में जल्द होगी लॉन्च



अमेरिकी टेक्नोलॉजी फर्म क्वालकॉम के साथ मिलकर रिलायंस जियो ने अमेरिका में अपनी 5जी टेक्नोलॉजी का सफल परीक्षण किया है। अमेरिका के सैन डिएगो में हुए एक वर्चुअल इवेंट में यह घोषणा की गई। रिलायंस जियो के प्रेसिडेंट मैथ्यू ओमान ने क्वालकॉम इवेंट में कहा कि क्वालकॉम और रिलायंस की सब्सिडियरी कंपनी रेडिसिस के साथ मिलकर हम 5जी तकनीक पर काम कर रहे हैं ताकि भारत में इसे जल्द लॉन्च किया जा सके।



अच्छी खबर:अगस्त महीने में 10.50 लाख नए कर्मचारी EPFO से जुड़े, लगातार बढ़ रही इससे जुड़ने वालों की संख्या




कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के अनुसार अगस्त महीने में EPFO में 10.50 लाख नए रजिस्ट्रेशन हुए हैं। इससे पहले जुलाई महीने में 7.48 लाख नए रजिस्ट्रेशन हुए थे। कोरोना महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन के कारण इसमें गिरावट आई थी। EPFO में रजिस्ट्रेशन के आंकड़े संगठित क्षेत्र में रोजगार की स्थिति को बताते हैं।



सब कुशल मंगल है:हार्ट अटैक की खबराें के बीच हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुईं 68 साल की दीप्ति नवल, मोहाली में करवाई है एंजियोप्लास्टी




दीप्ति नवल की मोहाली में 19 अक्टूबर को एंजियोप्लास्टी हुई है। 68 साल की एक्ट्रेस मंगलवार को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुईं और उन्होंने कहा कि वे पूरी तरह से ठीक हैं। इसके एक दिन पहले ये खबर आई थी कि दीप्ति को हार्ट अटैक हुआ है, जिसके चलते उन्हें एडमिट किया गया। इसके लिए उन्हें मनाली से मोहाली लाया गया था।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ