टीकमगढ़ जिले में बनेगा निर्यात हब,कलेक्टर ने कहा- उपलब्ध उत्पादों से उद्योग स्थापित कराएं

 

टीकमगढ़ जिले में हाल ही में उपलब्ध उत्पादों, सेवाओं का चयन कर वैश्विक स्तर पर निर्यात की संभावनाओं को लेकर कलेक्टर ने जिला स्तरीय निर्यात प्रोत्साहन समिति एवं जिला स्तरीय लघु उद्योग संवर्धन बोर्ड की बैठक आयोजित की। बैठक कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में की गई। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले को निर्यात हब बनाने के लिए जिला स्तरीय निर्यात प्रोत्साहन समिति एवं जिला स्तरीय लघु उद्योग संवर्धन बोर्ड की बैठक हुई। 
बैठक में कलेक्टर द्विवेदी ने संबंधित विभागों से जिले में उपलब्ध उत्पादों, सेवाओं के प्रचार प्रसार एवं उनके प्रसंस्करण की विस्तार से समीक्षा की। इन उत्पादों तथा सेवाओं का चयन कर वैश्विक स्तर पर निर्यात की संभावनाओं के लिए ठोस प्रयास करने के लिए संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए। कलेक्टर द्विवेदी ने उद्यानिकी विभाग को हल्दी, सफेद मूसली एवं अदरक के प्रसंस्करण संबंधी अंतर्राष्ट्रीय मानक स्तर के अनुरूप निर्यात योग्य उत्पाद बनाने के लिए केंद्र शासन के राष्ट्रीय उद्यानिकी मिशन एवं राज्य शासन की एमएसएमई प्रोत्साहन योजनांतर्गत उद्योग स्थापित करने के निर्देश दिए। 
खनिज विभाग को जिले में पायरोफ्लाइट एवं डायस्पोर से संबंधित गुणवत्तापूर्ण उत्पादों जिसमें टेल्कम पाउडर, टाईल्स, साबुन, कलाकृति आदि के निर्माण से संबंधित उद्योगों के प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग इन विभागों से समन्वय कर आवश्यक सहयोग प्रदान करेगा। समिति की अगली बैठक 2 माह बाद आयोजित की जाएगी।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र राजशेखर पाण्डेय, सचिव जिला उद्योग एवं व्यापार संघ टीकमगढ़ अनिल भदौरा, उपसंचालक पशुपालान विभाग डॉ. वीके पटेल, सहायक संचालक कृषि डीके जाटव, सहायक संचालक उद्यानिकी एसएस कुशवाहा, सहायक संचालक मत्स्यपालन एके तिवारी, एलडीएम आरसी जाट, व्याख्याता पोलीटेक्निक सुनील विश्वकर्मा, खनिज अधिकारी प्रशांत कुमार तिवारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ