महाअष्टमी के मौके पर मंदिर के बाहर दिखी थी लंबी कतारें, इस बार व्यापार न होने से दुकानदार भी परेशान
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में इस बार नवरात्रि के मौके पर कामाख्या मंदिर में ज्यादा भक्त नहीं दिख रहे हैं। महामारी के चलते लोग मंदिर में दर्शन से किनारा भी कर रहे हैं लेकिन इसका असर मंदिर के आसपास दुकान लगाने वाले लोगों पर पड़ रहा है। वाराणसी में महाष्टमी के दिन भक्त मां कामाख्या का दर्शन पूजन करते हैं। शनिवार को कोरोना के चलते मंदिर में भीड़ नही दिखी।कामाख्या मार्ग पर सन्नाटा पसरा था। मंदिर के बाहर फूल माला की दुकानों पर भी इक्का दुक्का ही भीड़ दिखी।
मध्यप्रदेश: सरकारी अवकाश होने के बाद भी सोमवार को बैंक खुले रहेंगे; अब तक बैंकों में अवकाश के नए आदेश जारी नहीं हुए
मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के 26 अक्टूबर को विजयादशमी पर्व के लिए शासकीय अवकाश की घोषणा की गई है, लेकिन बैंक और वित्तीय संस्थानों में अवकाश घोषित नहीं हुआ है। एक्ट के अनुसार बैंकों के लिए अवकाश के आदेश निकालने होते हैं। इस स्थिति में बैंकों में सोमवार को नियमित कार्य होगा। इसको लेकर अब यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस मध्य प्रदेश ने बैंक एवं वित्तीय संस्थानों में भी विजयादशमी का अवकाश घोषित किया जाने की मांग की है।
महंगाई पर लगेगा अंकुश: प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए सरकार ने लगाई स्टॉक लिमिट, 31 दिसंबर तक लागू रहेगी रोक
देश के कई शहरों में प्याज की खुदरा कीमत 90 रुपए प्रति किलो के पार पहुंच गई हैं। लगातार बढ़ती कीमतों पर काबू पाने के लिए केंद्र ने स्टॉक लिमिट लागू कर दी है। यह स्टॉक लिमिट होलसेल और रिटेल दोनों प्रकार के कारोबारियों पर 31 दिसंबर तक लागू रहेगी।
फाइनेंशियल रिजल्ट: टेक महिंद्रा को 1 हजार 64 करोड़ और IDBI बैंक को 324 करोड़ रुपए का लाभ
IDBI बैंक को चालू वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 324 करोड़ रुपए का शुद्ध फायदा हुआ है। एक साल पहले समान तिमाही में बैंक को 3,459 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। हालांकि इस साल की पहली तिमाही में हुए 144 करोड़ के फायदे से तुलना करें तो यह 125 पर्सेंट ज्यादा है। बैंक का ऑपरेटिंग फायदा 1,246 करोड़ रुपए रहा है। इसमें 23 पर्सेंट की बढ़त रही है। जबकि शुद्ध ब्याज आय 1,695 करोड़ रुपए रही है जो 4 पर्सेंट की बढ़त रही है।
क्या आप जानते हैं: अभिनेता राजकुमार राव ने किया खुलासा, डांस शो 'बूगी वूगी' में दिया था ऑडिशन लेकिन हो गए थे रिजेक्ट
हाल ही में बॉलीवुड एक्टर्स राजकुमार राव और नुसरत भरुचा रियलिटी शो 'इंडिआज बेस्ट डांसर' के सेट पर मेहमान बनकर पहुंचे। इस दौरान राजकुमार राव ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने पॉपुलर डांस शो बूगी वूगी के लिए भी ऑडिशन दिया था जिसमे वे रिजेक्ट हो गए थे।
राजकुमार बताते हैं, "काफी साल पहले जब मैं कक्षा 11वीं में था, तो मैं अपने छोटे भाई के साथ बूगी वूगी का ऑडिशन देने मुंबई आया था, लेकिन उस समय मुझे रिजेक्ट कर दिया गया था। आज यहां आकर इतनी बढ़िया परफॉर्मेंस देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। कंटेस्टेंट्स के साथ मेरी इस परफॉर्मेंस को 30 पॉइंट्स देने के लिए जजों का शुक्रिया।
अयोध्या रामलीला 2020: कोरोना पॉजिटिव होने पर रितु शिवपुरी नहीं बनीं कैकेयी, दूसरे कलाकारों ने रामलीला करने को माना सौभाग्य
अयोध्या में रामलीला चल रही है। इस साल रामलीला अलग ढंग से हो रही है। कोरोना काल को देखते हुए इस बार दर्शक नहीं हैं। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकार रामलीला में शामिल हुए हैं जिनमें रज़ा मुराद, शाहबाज़ खान, असरानी, राकेश बेदी, सुरेंद्र पाल हैं। रामलीला को रिकॉर्ड करके दूरदर्शन पर लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा हैं। एक्ट्रेस रितु शिवपुरी ने भी कैकेयी का किरदार निभाने के लिए हामी भर दी थी लेकिन उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद, वे रामलीला से बाहर हो गईं। रितु शिवपुरी ने कहा- मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की वजह से मैं इस साल अयोध्या में होने वाले रामलीला में शामिल नहीं हो पाउंगी। मैं सेल्फ-क्वारैंटाइन हूं। मेरी तबियत में काफी सुधार है हालांकि इस वक्त मैं ट्रेवल नहीं कर सकती। इसलिए इस बार मौका छूट गया
0 टिप्पणियाँ