पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट: 750 करोड़ की लागत से 5 लाख वर्ग फीट के काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का निर्माण शुरु
काशी विश्वनाथ मंदिर से मणिकर्णिका और ललिता घाट के बीच एक किलोमीटर लंबे और 70 फीट चौड़े, पांच लाख वर्ग फिट के कॉरिडोर ने पूरे क्षेत्र की तस्वीर बदल दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर ने आकार लेना शुरू कर दिया है। कॉरिडोर में बनने वाले दर्शनार्थी सुविधा केंद्र की पहली झलक बेहद खूबसूरत है। करीब 750 करोड़ की लागत से बन रहे काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के पांच लाख वर्ग फीट के एरिया में कल्चरल सेंटर, वैदिक केंद्र, टूरिस्ट फेसिलिटेशन सेंटर, सिटी म्यूजियम, जप-तप भवन, भोगशाला, मोक्ष भवन और दर्शनार्थी सुविधा केंद्र बनाया जाना है
महा-उपचुनाव: क्षेत्र के किसानों की तकदीर बदलने का कार्य करेगी काठन परियोजना: उमा भारती
बड़ामलहरा उपचुनाव को लेकर मंगलवार दोपहर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं का जमकर बखान किया।
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि भाजपा सिर्फ विकासवादी पार्टी है, इसलिए क्षेत्रीय जनता का विकास सर्वोपरि मानकर क्षेत्र में कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब बड़ामलहरा क्षेत्र के दिन बदलने वाले हैं क्योंकि आप सब के सहयोग से भाजपा प्रत्याशी भोपाल पहुंचेंगे और आपका एक वोट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, वरिष्ठ मंत्री गोपाल भार्गव एवं उन्हें स्वयं क्षेत्र में कार्य करने का अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बड़ामलहरा क्षेत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नजर में है, इसलिए यहां के विकास के रथ को अब कोई भी ताकत रोक नहीं पाएगी
खूब हुई खरीदारी: फेस्टिव सेल के दौरान ई-कॉमर्स कंपनियों ने बेचा 29 हजार करोड़ रुपए का सामान; हर मिनट बिके 1.5 करोड़ रुपए के फोन
ई-कॉमर्स कंपनियों ने 15 से 21 अक्टूबर के बीच अपनी त्योहारी सेल के पहले हफ्ते में 4.1 अरब डॉलर यानी करीब 29,000 करोड़ रुपए का सामान बेचा है। यह पिछले साल के मुकाबले 55 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल कंपनियों ने अपनी त्योहारी सेल के दौरान पहले हफ्ते में 2.7 अरब डॉलर का सामान बेचा था।
वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक कंपनियों की कुल त्योहारी बिक्री में स्मार्टफोन की हिस्सेदारी सबसे अधिक यानी 47 प्रतिशत रही। इसकी वजह ज्यादा से ज्यादा नए मॉडलों या सस्ते स्मार्टफोन को बाजार में उतारना रहा। फ्लिपकार्ट, अमेजन, स्नैपडील इत्यादि समेत विभिन्न ई-वाणिज्य मंचों पर सेल के पहले हफ्ते में हर मिनट करीब 1.5 करोड़ रुपए मूल्य के स्मार्टफोन की बिक्री हई
चीन से टक्कर: अमेरिका-चीन ट्रेड वार से भारत को फायदा, लेकिन अभी भी बराबरी करने में भारत को लगेगा लंबा वक्त
बीते एक साल से जारी अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार से चीन को भारी नुकसान हुआ है। ग्लोबल मार्केट में चीनी समानों के आयात और निर्यात दोनों प्रभावित हुए हैं। इससे भारत सहित अन्य देशों को फायदा हुआ है। लेकिन, भारत के लिए चीन के साथ कंपीट करना अभी आसान नहीं है। आंकड़ों को देखें तो भारत और चीन दोनों के बीच व्यापार के लिहाज से बड़ा अंतर है
कोरोना से जंग जीतने की कहानी: अर्जुन कपूर ने सुनाई आपबीती, बोले- 'डिस्पोजेबल प्लेट में खाना खाता था, रिपोर्ट देखकर मन में बुरे ख्याल आते थे'
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर कोरोना वायरस की चपेट से मुक्त हो चुके हैं। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बावजूद उन्हें शारीरिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ महसूस नहीं हो रहा है। उनका मानना है कि कोरोना से उनके शरीर की एनर्जी और इम्युनिटी काफी कम हो गई है। अर्जुन नहीं चाहते कि वो दोबारा संक्रमित हो जाएं ऐसे में इन दिनों वो ज्यादा सावधानी बरत रहे हैं।
कपिल के शो में 'लक्ष्मी बॉम्ब': 25वीं बार शो में पहुंचे अक्षय कुमार को कपिल ने दी नोट गिनने वाली मशीन, एक्टर ने भी लिए कॉमेडियन के मजे
सुपरस्टार अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ के प्रमोशन के सिलसिले में जल्द ही कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में दिखेंगे। यहां उनके साथ फिल्म में उनकी को-स्टार कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी। शो के होस्ट कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अक्षय-कियारा के साथ शूट किए एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है। इस वीडियो में अक्षय शो की पूरी टीम के साथ जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं
0 टिप्पणियाँ