ललितपुर में आम आदमी पार्टी ने राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को देकर नहरों की सिल्ट सफाई के नाम पर सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। उन्होंने नहरों की सफाई मनरेगा से कराने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया कि जिला अधिक पिछड़ा है। यहाँ अधिक संख्या में बांध होने के बाद भी किसानों को सिंचाई के लिए परेशान होना पड़ता है।
नहरों की सिल्ट व सफाई तथा मरम्मत के नाम पर किसान खेती के लिए पानी के इंतजार में बैठे हैं। देर होने के कारण जिम्मेदार चहेते ठेकेदारों से सफाई व मरम्मत का कार्य मशीनों से करा रहे हैं। इससे निर्धनों को मजदूरी नहीं मिल पा रही है, जबकि मुख्यमंत्री ने नहर की सफाई मनरेगा से कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की और नहरों की सफाई मनरेगा से कराने की मांग की है।
इस दौरान जिलाध्यक्ष हरदयाल सिंह लोधी, सुंदर सिंह, प्रकाश सहरिया, केशवदास, शशिकांत लोधी, दीपक सिंह, रवि साहू, निहन, गेंदा, हरीबाई, भगवान सिंह, कुसुम, फूलन, अनुराग सिंह, श्यामबाई, बड़ी बहू, केशर, पुष्पा, सूरज, रामलाल, हल्कू बहू तथा अन्य किसान मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ