Banner

आबादी के हिसाब से और शराब की दुकानें खोलेंगी शिवराज सरकार

मध्य प्रदेश के मुरैना में हुए जहरीली शराब कांड के बाद अब सरकार राज्य में शराब की दुकानों की संख्या बढ़ाने पर विचार कर रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आबकारी अधिकारियों के साथ एक बैठक की, जिसमें अधिकारियों ने शराब की दुकानें बढ़ाने का सुझाव दिया है। 


एक लाख की आबादी पर केवल चार दुकानें 

उन्होंने यह तर्क दिया है कि राजस्थान में एक लाख की आबादी पर 17, महाराष्ट्र में 21 और उत्तर प्रदेश में 12 दुकानें हैं, जबकि मध्यप्रदेश में यह संख्या सिर्फ चार है। इसलिए प्रदेश में शराब की दुकानें बढ़ानी चाहिए। 

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई बैठक

गौरतलब है कि जहरीली शराब कांड के बाद मंगलवार को कलेक्टर-कमिश्नर और आईजी-एसपी के साथ मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की थी। इस दौरान अफसरों ने ये तर्क दिया कि शराब की दुकाने बढ़ाने से प्रदेश में बिगड़ रही स्तिथि को कुछ हद तक काबू में किया जा सकता है।


अमर उजाला से साभार 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ