कोरोना वायरस प्रकोप से बचने के लिए भारत की दो वैक्सीन इस वक्त बाजर में आ चुकी हैं। देशभर में वैक्सीनेशन ड्राइव चलाया जा रहा है। केंद्र सरकार के मुताबिक, सोमवार को 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 1,48,266 लाभार्थियों को Covid-19 की वैक्सीन लगाई है।
इसके साथ ही सोमवार तक टीका लगने के बाद साइडइफेक्ट के 580 मामले सामने आए हैं।
Covaxin किसे लेनी चाहिए और किसे नहीं?
वैक्सीनेशन प्रोग्राम में शामिल भारत बायोटेक ने एक फैक्ट शीट जारी की है, जिसमें ये बताया गया है कि किसे वैक्सीन लेनी चाहिए और किसे नहीं। भारत बायोटेक की वेबसाइट पर पोस्ट की गई फैक्ट शीट के अनुसार, यह सलाह दी जाती है कि अगर किसी व्यक्ति को एलर्जी, बुखार या ब्लीडिंग डिसऑर्डर हो या खून पतला हो तो उसे वैक्सीन नहीं लेनी चाहिए।
साथ ही ये भी कहा गया है कि गर्भवती और स्तनपान करने वाली महिलाओं को भी कोवाक्सिन लेने से बचना चाहिए। कंपनी ने कहा कि जो लोग इम्यून सिस्टम के लिए दूसरी दवा ले रहे है या जिन्होंने कोई दूसरी Covid-19 वैक्सीन ली है, उन्हें भी भारत बायोटेक की दवा नहीं मिलनी चाहिए।
0 टिप्पणियाँ