Banner

किसान यूनियन के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष भूपिंदर सिंह मान ने SC की कमेटी से खुद को किया

नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों के जारी आंदोलन को आज 50वां दिन हो गया है। आंदोलन का हल निकालने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक समिति का गठन किया है, जिसके सदस्‍यों में भारतीय किसान यूनियन के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष भूपिंदर सिंह मान भी शामिल थे।


लेकिन ताजा खबर के मुताबिक उन्होंने समिति से अपना नाम वापस ले लिया है। इसके पीछे मुख्य वजह कमेटी में भूपिंदर मान के नाम को लेकर शुरु हुआ बवाल है।

किसान नेताओं का कहना है कि मान पहले ही तीनों नए कृषि कानूनों का समर्थन कर चुके हैं, ऐसे में उनको समिति में शामिल करना किसानों के हित में नहीं है। किसान नेताओं ने समिति में शामिल अन्य नामों पर भी ऐतराज जताया था। उच्च न्यायलय की ओर से बनाई गई चार सदस्यों की समिति में BKU के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह मान, शेतकारी संगठन (महाराष्ट्र) के अध्यक्ष अनिल घनवत, अंतरराष्ट्रीय खाद्य नीति शोध संस्थान दक्षिण एशिया के निदेशक प्रमोद कुमार जोशी और कृषि अर्थशास्त्री अशोक गुलाटी शामिल हैं।

अनिल घनवत ने मीडिया में लिखे अपने लेखों में किसान कानूनों के पक्ष में राय दी थी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ