Banner

बालू खदान में कंपनी के लोग आपस में भिड़े,इस दौरान हुई फायरिंग से एक युवक घायल

नरैनी (बांदा)। थाना क्षेत्र के मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित नरैनी (बांदा) तहसील की बिल्हरका बालू खदान में सोमवार की रात पट्टाधारक कंपनी के लोग किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए। भिड़ंत के दौरान हुई फायरिंग से एक युवक घायल हो गया। फायरिंग में घायल होने वाला युवक पड़ोसी जनपद फतेहपुर के नरैचा गांव का बताया गया है जो खदान में कार्यरत था। घायल युवक को उसके साथी जिला अस्पताल से आननफानन रेफर कराकर कानपुर ले गए।

                            

पुलिस फिलहाल इस घटना से अनभिज्ञता जता रही है। केन नदी घाट में बिल्हरका खदान में महादेव कांस्ट्रैक्शन कंपनी के नाम खदान का पट्टा बताया गया है। यही कंपनी खनन का कार्य करा रही है। सोमवार की रात करीब साढ़े 11 बजे खदान के रास्ते में, पुलिया पर खदान कंपनी के कुछ लोग बैठे हुए थे। इस बीच कंपनी के लोगों का आपस में ही किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान दो गुटों में मारपीट शुरू हो गई। इसी मारपीट के दौरान की गई फायरिंग में गोली खदान कर्मी अनुराग (21) को लगी। वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। गोली/छर्रे युवक की पीठ में लगे बताए गए हैं। खदान के ही कर्मी उसे अपने वाहन से नरैनी सीएचसी लाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ