हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने अधीक्षक ग्रेड-2 और वर्कशॉप प्रशिक्षक की लिखित परीक्षा रविवार को हमीरपुर व शिमला जोन में आयोजित की। दोनों पोस्ट कोड के लिए 15 सेंटर बनाए गए थे। अभ्यर्थियों में परीक्षा को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला।
अधीक्षक ग्रेड-2 की परीक्षा देकर बाल स्कूल हमीरपुर से बाहर आते अभ्यर्थी।
अधीक्षक ग्रेड टू पोस्ट कोड 879 में एक पद भरने के लिए प्रदेशभर के 1802 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे। सुबह के सत्र में इस परीक्षा के लिए हमीरपुर व शिमला जोन में नौ सेंटर बनाए गए थे। जबकि वर्कशॉप प्रशिक्षक पोस्ट कोड 835 में तीन पद भरने के लिए 1142 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे। शाम के सत्र में यह परीक्षा हमीरपुर व शिमला जोन के छह सेंटर में ली गई। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि दोनों पोस्ट कोड की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की गई।
0 टिप्पणियाँ