मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे निर्माण की प्रगति देखने आ रहे हैं। सीएम के आगमन की तैयारियां अब भी जारी हैं। अब तक 40 फीसद कार्य पूर्ण कर लिया गया है। सरकार की प्राथमिकता में होने के कारण समय से इसको पूरा कराए जाने के लिए कवायद की जा रही है। जनपद में जिन किसानों की भूमि अधिगृहित की गई है उनको 490.57 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
बुंदेलखंड के समग्र विकास की रूपरेखा को अमली जामा पहनाने के लिए सरकार ने चित्रकूट से एक्सप्रेस वे बनाए जाने का कार्य शुरू किया था। जिले में भी इस परियोजना के तहत 77 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य किया जाना है। जिसके लिए कार्यदायी संस्था यूपीडा को नोडल बनाया गया है। सरकार की प्राथमिकता की योजना में शुमार होने की वजह से शुरुआत से ही काम तेजी से कराया जा रहा है।
इनका ये है कहना
एक्सप्रेस वे निर्माण का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। इसके लिए यूपीड़ा से रिपोर्ट मांगी जाती है ताकि प्रगति का आंकलन किया जा सके। समय से कार्य पूर्ण कराया जाएगा। - प्रमिल कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी
जालौन जिले में एक्सप्रेस वे पर एक नजर
- जिले में सड़क की कुल लंबाई - 77 किलोमीटर
- परियोजना से प्रभावित क्षेत्रफल - 971.9224 हेक्टेयर
- निजी कृषकों की प्रभावित भूमि का क्षेत्रफल - 854.8764 हेक्टेयर
- ग्राम सभा की प्रभावित भूमि का क्षेत्रफल - 117.0460 हेक्टेयर
- बैनामा के माध्यम से क्रय की गई भूमि का क्षेत्रफल - 828.0571 हेक्टेयर
- पुर्नगृहीत की गई भूमि का क्षेत्रफल - 117.0460 हेक्टेयर
- किसानों से बैनामा कराने के लिए यूपीडा द्वारा जिले को दी गई धनराशि - 524 करोड़
0 टिप्पणियाँ