Banner

देखें गीता और कोरोना में मोदी जी क्या कनेक्शन समझा रहे हैं

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (9 मार्च) को भगवद् गीता  की पांडुलिपि के 11 खंडों का लोकार्पण करेंगे.  यह लोकार्पण राजधानी दिल्ली के लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम निवास पर होगा. पीएमओ की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में बताया गया है कि इन पांडुलिपियों में 21 विद्वानों ने भगवद् गीता के श्लोकों की व्याख्या की है.



देखें video गीता और कोरोना में मोदी जी क्या कनेक्शन समझा रहे हैं


पीएम मोदी की दस बड़ी बातें


  • आज एक बार फिर भारत अपने सामर्थ्य को संवार रहा है ताकि वो पूरे विश्व की प्रगति को गति दे सके, मानवता की सेवा कर सके. हाल के महीनों में दुनिया ने भारत के जिस योगदान को देखा है, आत्मनिर्भर भारत में वही योगदान और अधिक व्यापक रूप में दुनिया के काम आयेगा. 
  • आज भी जब दुनिया एक बार फिर से हर्बल और नेचुरल की बात कर रही है, आज जब अलग-अलग देशों में आयुर्वेद पर शोध हो रहे हैं तो भारत उसे प्रोत्साहित कर रहा है, मदद भी दे रहा है.
  • हमने जितनी ज्यादा प्रगति की , उतना ही मानव मात्र की प्रगति के लिए और प्रयास हम करते रहे. हमारे यही संस्कार और यही इतिहास आज आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के रूप में एक बार फिर जागृत हो रहा है.
  • ये गीता ही है जिसने दुनिया को निश्वार्थ सेवा जैसे भारत के आदर्शों से परिचित कराया. नहीं तो भारत की निश्वार्थ सेवा, विश्व बंधुत्व की हमारी भावना बहुतों के लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं होती.
  • दुनिया की कितनी ही भाषाओं में इसका अनुवाद किया गया, कितने ही देशों में इस पर शोध किया जा रहा है, विश्व के कितने ही विद्वानों ने इसका सानिध्य लिया है.
  • हमारा लोकतन्त्र हमें हमारे विचारों की आज़ादी देता है, काम की आज़ादी देता है, अपने जीवन के हर क्षेत्र में समान अधिकार देता है. हमें ये आज़ादी उन लोकतान्त्रिक संस्थाओं से मिलती है, जो हमारे संविधान की संरक्षक हैं.
  • हम सभी को गीता के इस पक्ष को देश के सामने रखने का प्रयास करना चाहिए. कैसे गीता ने हमारी आजादी की लड़ाई की लड़ाई को ऊर्जा दी.
  • कैसे गीता ने देश को एकता के आध्यात्मिक सूत्र में बांधकर रखा. इन सभी पर हम शोध करें, लिखें और अपनी युवा पीढ़ी को इससे परिचित कराएं.
  • स्वामी विवेकानंद के लिए गीता अटूट कर्मनिष्ठा और अदम्य आत्मविश्वास का स्रोत रही है. गीता श्री अरबिंदो के लिए तो ज्ञान और मानवता की साक्षात अवतार थी.
  • गीता महात्मा गांधी की कठिन से कठिन समय में पथप्रदर्शक रही है. गीता नेताजी सुभाषचंद्र बोस की राष्ट्रभक्ति और पराक्रम की प्रेरणा रही है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ