Banner

किसान कांग्रेस कमेटी ने भूख हड़ताल कर अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

रविवार को घंटाघर पर कोरोना काल में प्रधानमंत्री द्वारा किए गए वादों को पूरा करने की मांग को लेकर जिला किसान कांग्रेस कमेटी ने भूख हड़ताल कर दी , साथ ही अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।



वक्ताओं ने कहा कोराना काल में लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री ने कई घोषणा की थी जैसा छात्र छात्राओं की स्कूल की फीस माफ कर दी जाएगी। बिजली का बिल माफ कर दिया जाएगा। होम लोन का ब्याज माफ करने की भी घोषणा की गई थी, लेकिन सभी बातें केवल घोषणा तक ही सीमित रह गईं। वास्तविक्ता पर न तो बिजली का बिल माफ किया गया और न स्कूल की फीस। होम लोन का ब्याज भी लिया जा रहा है। लोगों को घोषणा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में लोग आर्थिक रुप से बहुत परेशान हैं। उन्होंने मांग की है कि शीघ्र ही प्रधानमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं का लाभ जनता को दिया जाए। इस दौरान जिलाध्यक्ष शेर सिंह यादव, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हरीबाबू शर्मा, मोंटी शुक्ला, अंकित यादव, गुलफान खान, महेंद्र, प्रदीप रिछारिया, उवेश खान, शुभम शुक्ला, गुलाब वंशकार, जगदीश कुशवाहा, रोहित कुशवाहा, लक्ष्मण सिंह यादव आदि मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ