Banner

1000 बेड के अस्थाई कोविड अस्पताल का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है




होम आइसोलेसन में मध्यप्रदेश को बनायें आइडियल - मुख्यमंत्री चौहान

आकार लेने लगा 1000 बेड का अस्पताल:बीना रिफाइनरी में एक ऑक्सीजन प्लांट शुरू, दूसरा दो दिन में होगा चालू, मंगलवार को सीएम करेंगे अस्थाई कोविड अस्पताल के निर्माण का निरीक्षण

बीना

कोरोना संक्रमित मरीजों के बेहतर इलाज के लिए बीना रिफाइनरी से करीब 500 मीटर दूर आगासौद चक्क के खेत में 1000 बेड का अस्थाई कोविड अस्पताल का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। निर्माण कार्य की निगरानी स्वयं नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह कर रहे हैं। सोमवार को बीना रिफाइनरी में एक ऑक्सीजन प्लांट शुरू कर दिया गया है। वहीं दूसरा प्लांट अगले दो दिन में शुरू होगा

 मौसम विभाग का अनुमान:दिन का पारा 42 डिग्री ऊपर पहुंचा, धूप से बढ़ी बेचैनी; आने वाले दो दिनों के बाद 45 डिग्री से पार होगा दिन का तापमान

छतरपुर

अप्रैल माह में मौसम में लगातार उतार चढ़ाव जारी है। दिन और रात के तापमान में भी लगातार उतार चढ़ाव जारी है। सोमवार को दिन के तापमान 2 डिग्री बढ़ गया, दिन का तापमान 42.04 डिग्री रहा। जबकि रविवार को दिन का पारा 40.06 रहा था। वहीं रात के तापमान में कोई तब्दीली नहीं आई। मौसम विभाग के अनुसार 2 दिन के बाद दिन का तापमान 45 डिग्री पार हो जाने का अनुमान है।

पन्ना के इस गांव में 'विकास' गुम हो जाता है:मटेवरा के आदिवासियों को आज तक न पक्की सड़क मिली और न ही बिजली

छतरपुर

जनपद पंचायत गुनौर की ग्राम पंचायत धरवारा का ग्राम मटेवरा आदिवासी नई बस्ती के वाशिंदे शासन प्रशासन की उपेक्षा के चलते आज भी बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे हैं। वर्तमान में ग्रामीण गंभीर जलसंकट है। मटेवरा आदिवासी नई बस्ती के लोग सड़क, विद्युत, पेयजल व्यवस्था, आंगनबाड़ी भवन, स्वास्थ्य आदि प्राथमिक आवश्यक सुविधाओं से वंचित है।

ग्राम के निवासियों ने बताया कि हम लोग करीब 50 साल से यहां रह रहे हैं। लेकिन हमें आज तक न तो अपने गांव में विद्युत का बल्व जलते हुए देखा, न ही हमें सड़क मार्ग मिल सका है। लोग खेत की मेढ़ों से 3 किलोमीटर मार्ग तय करके पिपरिया पहुंचते हैं और वहां से पैदल होते हुए अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए ग्राम पटना, तमोली तथा सलेहा जाते हैं। ग्राम के लोग पगडंडियों के सहारे आवागमन करते हैं।

गरीब परिवार को तीन माह में 25 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति व्यक्ति के मान से नि:शुल्क मिलेगा

जागरुकता अभियान:कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नपा कर्मचारियों को बांटे मास्क, सैनेटाइजर एवं सुरक्षा उपकरण

छतरपुर

कोरोना महामारी के चलते इसके प्रभाव को कम करने के लिए प्रशासन के द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे है। प्रशासन के द्वारा लोगो को भी जागरुक किया जा रहा है कि, सभी लोग अनावश्यक अपने घरो से न निकले और कोरोना गाईड लाईन का पालन करें। इसी क्रम में कर्मचारियों की सुरक्षा की दृिष्ट से सीएमओ ने नपा कर्मचारियों को मास्क, सैनेटाईजर और सुरक्षा किट देते हुए कोरोना गाइड लाईन का पालन करने के लिए प्रेरित किया

लापरवाही:कंटेनमेंट एरिया को नहीं किया सैनिटाइज, होम आइसोलेट मरीजों की किसी ने भी नहीं ली सुध

बारीगढ़

बारीगढ़ में वर्तमान में 2 पॉजिटिव मरीज हैं। इन दोनों को होमआइसोलेट किया गया है। उनके घरों को कंटेनमेंट एरिया बनाया है। लेकिन इन मरीजों की न तो कोई सुध लेने पहुंचा है और न ही फोन पर उसके स्वास्थ्य के हालचाल जानने की कोशिश की। आलम यह है कि कंटेनमेंट एरिया में सैनिटाइजर का छिड़काव भी नहीं किया गया है।

अच्छी पहल:1992 के पास आउट स्टूडेंट्स ने खरीदी ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने की मशीनें, जरूरतमंदों को नि:शुल्क दे रहे

सागर 

यह है बुंदेलखंड के “को का के रओ’ यानी (कौन क्या कह रहा) सोशल मीडिया ग्रुप के मेंबर। जिन्होंने कोरोना महामारी में ऑक्सीजन के बढ़ते संकट को दूर करने के लिए 4 ऑक्सीजन कान्सेंट्रेटर मशीन कोरोना पीडितों के लिए निशुल्क उपलब्ध करा रहे हैं। दरअसल, बीते दिनों एक पटवारी नितिन श्रीवास की मौत कोरोना से हो गई थी। नितिन के परिजन ऑक्सीजन के लिए ऑटो से लेकर उसे अस्पतालों के चक्कर लगाते रहे, लेकिन उसकी मौत हो गई। इसके बाद मृतक नितिन के माता-पिता भी कोविड से संक्रमित हुए और उन्हें भी अस्पताल में भर्ती होने के लिए काफी मशक्कत करनी पडी।

बेटी की शादी के लिए रखे दो लाख रूपये, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए दिये दान

पानी की सप्लाई:डेड लेवल पर पहुंचा पानी, लिफ्ट करने की तैयारी, ताकि होती रहे आपूर्ति

सागर

राजघाट से लगातार कम हो रहे जल स्तर डेड लेवल पर पहुंच गया है। पिछले साल से भी जल स्तर करीब 1 मीटर तय नीचे है। अब जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जाएगी सूरज भी बांध से पानी वाष्प बनाकर उड़ाता ले जाएगा। इसके चलते अब नगर निगम द्वारा वाटर मैनेजमेंट प्लान तैयार किया जा रहा है। सोमवार को नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार ने जलप्रदाय विभाग की समीक्षा की।

बैंकों का टाइम-टेबल बदला:आज से बैंक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगे, आदेश जारी

दमोह

कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब बैंकों का समय सीमित कर दिया गया है। अब बैँक रोजाना सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगे। इसके बाद एक घंटे का समय बैंक के हिसाब-किताब के लिए रहेगा। इस संबंध में समस्त बैंकों को कलेक्टर द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। अकेले अप्रैल माह में ही 120 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जिले के कई बैंक कर्मचारी भी कोरोना पॉजीटिव आ चुके हैं। यही कारण है कि बैंकों के कर्मचारी व अधिकारियों को एवं सहित आमजन की सुरक्षा को देखते हुए बैंकों का समय कम कर दिया गया है।

फर्जीवाड़ा:चना बेचने पर भुगतान नहीं मिला, जांच में खुलासा... समिति प्रभारी ने फर्जी किसान को दे दिया 1.76 लाख रु. का चेक

दतिया 

बड़ैरा सोपान सहकारी समिति पर चना बेचने वाले किसान को भुगतान नहीं हुआ। इस मामले में किसी अन्य व्यक्ति ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की। सीएम हेल्पलाइन की शिकायत पर जब जांच हुई तो खुलासा हुआ कि समिति प्रभारी ने फर्जी किसान को पौने दो लाख रुपए का भुगतान कर दिया। जांच के बाद सोमवार को बड़ेरा सोपान समिति प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया। किसान खुशीराम अहिरवार के नाम से 40 क्विंटल चना 9 जून 2018 को बड़ेरा सोपान खरीदी केंद्र पर बेचा गया था। चना बेचने के दौरान किसान ने पीएनबी शाखा धीरपुरा के अपने बैंक खाते का नंबर समिति को दिया था लेकिन तीन साल बाद भी भुगतान नहीं हुआ। किसी ने सीएम हेल्पलाइन पर भुगतान न होने की शिकायत दर्ज कराई।

मेजर ध्यानचंद पर प्रशासन ने मूंदी आंखें

समिति प्रबंधक सस्पेंड:उन्होंने जिस खरीद प्रभारी को हटाया, अब वही करेंगे खरीदी

दतिया 

पट्‌टीततारपुर सेवा सहकारी समिति प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने जिस पूर्व कर्मचारी को हटाया था, अब वही फिर खरीद कार्य करेगा। वहीं एक अन्य कर्मचारी को जबरन केंद्र से लैपटॉप उठाकर ले जाने पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सोमवार को निलंबित कर दिया। भांडेर अनुभाग के पट्‌टीततारपुर पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक द्वारा राकेश शर्मा को खरीदी केंद्र का प्रभारी बनाया था। हाल में ही भांडेर विधायक के पति संतराम सिरोनिया पर खरीद प्रभारी राकेश शर्मा ने लेनदेन के आरोप लगाए। समिति प्रबंधक नरेंद्र तिवारी ने खरीद प्रभारी राकेश को निलंबित कर दिया था

आपका Bundelkhand Troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ