Banner

हमीरपुर के लिए अनुराग ठाकुर ने भेजे 50 ऑक्सीजन सिलिंडर

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर के लिए करीब 50 ऑक्सीजन सिलिंडर भेजे हैं। इनकी कीमत 20 लाख रुपये है। इन्हें एनआईटी स्थित कोविड केयर सेंटर में रखा गया है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों ने गत शाम ही अनुराग ठाकुर के साथ दूरभाष पर कोविड और ऑक्सीजन की स्थिति को लेकर मंत्रणा की थी। एडीएम जितेंद्र सांजटा और सीएमओ हमीरपुर डॉ. आरके अग्निहोत्री भी मौजूद रहे। अनुराग ने कहा कि इस समय देश के कई राज्य कोरोना की दूसरी लहर के कारण अत्यधिक विकट परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं।


Chitrakoot Panchayat Election: कनकोटा गांव में पुनर्मतदान

बढ़ते संक्रमण के चलते पूरे देश में ऑक्सीजन की मांग भी बढ़ी है। गौरतलब है कि पिछले साल भी कोरोना काल में अनुराग ने पीपी किट्स, मास्क, थर्मामीटर, सैनिटाइजर, दवाइयों और अन्य जरूरी सामान की खेप हमीरपुर प्रशासन को भेजी थी।

प्रदेश भाजपा सह मीडिया प्रभारी नरेंद्र अत्री ने कहा कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर हर समय विपदा की घड़ी में लोगों के बीच रहे हैं। उन्हें जब पता चला कि हमीरपुर में ऑक्सीजन की दिक्कत आ रही है तो 50 ऑक्सीजन सिलिंडर हमीरपुर भेजे। 

स्रोत-अमर उजाला 

आपका Bundelkhand Troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ