Banner

हमीरपुर: प्रदेश में कोरोना से चार मौतें, 243 नए मरीज में दो

कोविड की सेकेंड वेव ने हिमाचल की चिंताएं बढ़ा दी है। हर रोज 400 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। यह जनता सहित सरकार के लिए गंभीर चुनौती के साथ चिंता का कारण बनता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण से चार मौतें हुई हैं। इनमें हमीरपुर में दो, कांगड़ा और शिमला में एक-एक संक्रमित ने दम तोड़ा है। हमीरपुर में 54 साल की महिला और 74 साल के पुरुष ने अंतिम सांस ली है।

हमीरपुर जिले में पाए गए 32 कोरोना पॉजिटिव

कांगड़ा में 80 साल की महिला और शिमला में 81 साल के पुरुष की मौत हुई है। इसके अलावा राज्य में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की बात करें, तो शुक्रवार को 243 नए मामले सामने आए हैं। सोलन जिला में सबसे ज्यादा 52 नए मामले आए हैं। कांगड़ा जिला में 47, बिलासपुर में 19, चंबा में आठ, हमीरपुर में 28, कुल्लू में तीन, मंडी में छह, शिमला में 33, सिरमौर में 13 और ऊना में 34 नए मामले आए हैं। इन मामलों के साथ प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 3338 तक पहुंच गई है। प्रदेश में कोरोना से अब तक 1043 मौतें हो चुकी हैं। इनमें शिमला में सबसे ज्यादा 272, कांगड़ा में 226 मौतें हुई हैं।

कोविड केसों में ऊना नंबर वन

ऊना जिला में  682, कांगड़ा जिला 651, बिलासपुर में 280, चंबा में 46, हमीरपुर में 339, किन्नौर में आठ, कुल्लू में 61, मंडी में 163, शिमला में 309, सिरमौर में 238 और सोलन में 561 एक्टिव केस हैं।


हमीरपुर के बुजुर्ग की टीएमसी में मौत

हमीरपुर- उपमंडल नादौन के तहत आने वाले बटराण क्षेत्र के बुजुर्ग की कोरोना संक्रमण से टांडा मेडिकल कालेज में मौत हो गई। शुक्रवार को उपचार के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। कुछ दिन पूर्व ही उन्हें हमीरपुर मेडिकल कालेज से टांडा रैफर किया गया था। वृद्ध की मौत के बाद हमीरपुर जिला में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 52 हो गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डा. अर्चना सोनी ने बताया कि मृतक कोविड पॉजिटिव निकला था। कोविड नियमों के तहत उन्हें उपचार की सुविधा प्रदान की जा रही थी।

आपका Bundelkhand troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ