Banner

घाटिया क्वालिटी के राशन बांटने के मामले में सरकार कर रही है लापरवाही


सीएचसी तालबेहट में करोड़ों रुपये की कीमत के वेंटिलेटर विशेषज्ञों के अभाव में शो पीस साबित हो रहे हैं

आक्सीजन की मांग बढ़ी:ऑक्सीजन की कमी से 4 मौतें, मंत्री बोले- प्लांट में 3 सप्ताह लगेंगे

छतरपुर

जिले में संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। जिला अस्पताल में कोरोना इलाज के लिए भर्ती मरीजों की संख्या 240 पहुंच गई है। इनमें से ज्यादातर मरीजों को आक्सीजन की आवश्यकता है। इस कारण आक्सीजन की मांग बढ़कर 400 जंबो सिलेंडर प्रतिदिन तक पहुंच गई है, लेकिन बुधवार को 250 सिलेंडर जंबो आक्सीजन सिलेंडर जिला अस्पताल को मिले। इस आपूर्ति को तत्काल दोगुना करना जरूरी है, लेकिन तत्काल आपूर्ति बढ़ाने के लिए प्रशासन क्या उपाय कर रहा है इसका जवाब जिले के प्रभारी मंत्री और खनिज मंत्री बृजेंद्र सिंह भी नहीं दे सके।

छतरपुर को मिले 85 रेमडेसिविर इंजेक्शन:जिला आपदा प्रबंधन समिति और जिलाधिकारियों की कोरोना आपदा स्थिति की समीक्षा बैठक

छतरपुर

प्रदेश के खनिज मंत्री बृजेन्द्र सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला आपदा प्रबंधन समिति और जिलाधिकारियों के साथ छतरपुर जिले में कोरोना आपदा स्थिति की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि शासन द्वारा भेजे गए 85 रेमडेसिविर इंजेक्शन प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने कहा रोग की प्राथमिकता तय करते हुए ही रेमडेसिविर इंजेक्शन दिया जाए।

खजुराहो में पुलिस की कार्रवाई:शादी के नाम पर पैसे एंठता था गिरोह, युवक से 1.20 रुपए लिए; पुलिस ने 4 आरोपियों को दबोचा

छतरपुर

राजनगर थाना पुलिस ने शादी करवाने के नाम पर 1.20 लाख रुपए की ठगी करने वाले गिरोह की 3 महिलाओं सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। राजनगर थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम प्रताप पुरा के एक युवक की शादी करवाने के नाम पर उत्तर प्रदेश के कर्बी जिला चित्रकूट की 3 महिलाओं और एक युवक ने एडवांस में 1 लाख 20 हजार रुपए लिए थे

सरदार पटेल पुलिस यूनिवर्सिटी एडमिशन 2021

ग्रामीणों ने गांव की सीमा को खुद कर दिया सील:गुलाट गांव के लोगों ने बाहर नहीं जाने का लिया संकल्प, जांच के बाद मिलेगा अंदर प्रवेश

बिजावर

तेजी से बढ़ रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए बिजावर क्षेत्र के गुलाट गांव के जागरूक ग्रामीणों ने अनूठा प्रयास किया है। ग्रामीणों ने गांव से बाहर न निकलने की जिम्मेदारी स्वयं ली है, इसके तहत ग्रामीणों ने गांव के सभी प्रमुख पहुंच मार्गों पर लकड़ी और बांस से बैरीकेटिंग कर दी है। बैरिकेडिंग में “मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी’’ स्लोगन लिखीं तख्तियां भी लगाई हैं।

बकस्वाहा में सीसी रोड़ खोदा डाला:पाइप लाइन बिछाने के लिए खोद दी 14 करोड़ की सीसी सड़क, 3 साल से ऐसी ही

छतरपुर

नलजल योजना के लिए पाइप लाइन बिछाने के लिए 3 साल पहले नगर की गलियों मेंं खोदे गए सीसी रोड आज भी खुदे पड़े हैं। इन 3 सालों में खुदे पड़े सीसी रोड में आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। इसके बावजूद जिम्मेदारों ने आज तक इन्हें दुरुस्त नहीं कराया है। इस समस्या को लेकर नगर वासी खासे हालाकान हैं। बकस्वाहा नगर में जल संकट के स्थाई समाधान के लिए 3 साल पहले 13 करोड़ की नलजल योजना स्वीकृत हुई थी।

जागरुकता अभियान:वॉलिंटियर्स घर-घर जाकर और दीवार लेखन करके काेराेना संक्रमण से बचाव के लिए कर रहे जागरुक

छतरपुर

मैं भी कोरोना वॉलेंटियर्स अभियान के तहत छतरपुर जिले में लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में वॉलेंटियर्स कोरोना संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के लिए लोगों को घरों में रहने, मास्क लगाने और गाइडलाइन का सतर्कता से पालन और मास्क नहीं तो बातचीत भी नहीं, मास्क नहीं तो ग्रहस्ती का सामान भी नहीं के लिए समझाईश दे रहे हैं। वॉलेेंटियर्स घर-घर और दुकानदारों के पास जाकर उन्हें मास्क पहनने और विषम स्थिति को छोड़कर घर से बाहर नहीं निकलने के लिए जागरूक बनने का संदेश दे रहे हैं।

खजुराहो में कार्यक्रम:डॉक्टर कुमार बोले- रामराज की कल्पना राष्ट्र प्रेम, अनुशासित वैदिक योग से ही संभव

छतरपुर

श्री राम नवमीं के उपलक्ष्य में अनेक संगठनों ने कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया। कोरोना कर्फ्यू को देखते हुए सहज और सादगी से सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, भारतीय जनता पार्टी, गाइड एशोसिएशन, खजुराहो डेवलपमेंट एशोसिएशन, परिवर्तन एनजीओ, हाई राइस फिटनेस सेंटर, बुंदेलखंड विकास निधि बैंक आदि के सदस्यों ने सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया।

उत्तर प्रदेश से आने वाली दिन भर की सभी बड़ी खबरें एक साथ

धर्म समाज:श्रीराम जन्मोत्सव पर मंदिरों में पुजारियों ने ही किया पूजन, सबकी प्रार्थना कोरोना इस दुनिया से जाए

सागर

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर बुधवार को मंदिरों में सिर्फ पुजारियों ने ही पूजन किया। शहर में सुबह से ही मंदिरों में भगवान श्रीराम का गंगा-नर्मदा नदियों के जल, दूध, दही और शहद से अभिषेक और विशेष श्रृंगार किया गया। नई पोशाक व आभूषण पहनाएं गए। इसके बाद दोपहर में भोग आरती कर घर-घर जाकर लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। पुजारियों ने पूजन के बाद भगवान श्रीराम से कोरोना महामारी को खत्म करने की प्रार्थना की और लोगों की इस महामारी से रक्षा करने की दुआ मांगी। शाम के समय मंदिरों के बाहर दीये जलाए गए

घाटिया क्वालिटी के राशन बांटने के मामले में लीपापोती:नवंबर में आवंटित चावल का स्टॉक अप्रैल में बांट रहे थे, जांच में लिखा- पूरा बदलवाएं

सागर

राशन दुकानों पर खराब व घाटिया क्वालिटी का चावल बांटे जाने के खुलासे के बाद बुधवार को खाद्य विभाग की टीम तीनों राशन दुकानों पर जांच करने पहुंची। कलेक्टर दीपक सिंह ने जिला आपूर्ति नियंत्रक राजेन्द्र वाइकर को जांच कराने के निर्देश दिए। खाद्य विभाग से कनिष्ठ आपूर्ति नियंत्रक ब्रजेश कुमार जाटव टीम के साथ मोहन नगर, संत कबीर और मोतीनगर वार्ड की राशन दुकान पर जांच करने पहुंचे, लेकिन तीन में से दो दुकानों पर टीम को चावल का स्टॉक नहीं मिला। सिर्फ संत कबीर वार्ड की दुकान पर ही चावल मिला

कोरोनाकाल में विकास का सेतू बनकर तैयार:लक्ष्मीनगर ओवरब्रिज शुरू, हैवी ट्रैफिक अब इसी से निकल रहा

सागर

मकरोनिया से लिधौरा के बीच थर्ड लाइन के ट्रैक को तैयार करने के बाद अब लक्ष्मीनगर ओवर ब्रिज का काम भी पूरा हो चुका है। ब्रिज से दोनों ओर एप्रोच रोड का डामरीकरण किया जा चुका है। जिससे बसों की आवाजाही शुरू हो गई है। फिलहाल इस ब्रिज के लोकार्पण की तैयारियां की जा रही थी, लेकिन कोरोना के चलते मामला टल गया है। लक्ष्मीनगर का यह पुराना ओवर ब्रिज था, जिसको तीसरी लाइन के हिसाब से डेवलप किया गया।

MP में ऑक्सीजन सिलेंडर की लूटमार:उपचुनाव वाले दमोह में सरकार ने ऑक्सीजन भिजवाई, रात में ही सिलेंडर उठा ले गए मरीज के परिजन

दमोह

उपचुनाव वाले दमोह में मंगलवार रात सरकार ने जिला अस्पताल में ऑक्सीजन पहुंचाई। ऑक्सीजन पहुंचते ही मरीजों के परिजनों ने सिलेंडर की लूटमार शुरू कर दी। एक-एक सिलेंडर की जगह लोग दो-दो सिलेंडर उठाकर भागने लगे। स्टाफ ने जब सिलेंडर वापस मांगे तो परिजन बदतमीजी पर उतारू हो गए। हालात इतने बिगड़े कि पुलिस बुलानी पड़ी

आपका Bundelkhand troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ