Banner

भांडेर विधानसभा में बैंक प्रशासक व कलेक्टर के अनुमोदन के पश्चात निरस्त किए गए कर्मचारियों के तबादले

अखिलेश यादव: सपा सरकार ने कार्यकाल में जो सेवाएं शुरू कीं वह काम आ रही हैं आज

कोरोना की बेकाबू रफ्तार:जिला अस्पताल में 7 की मौत, प्रशासन ने 5 लोगों का कराया अंतिम संस्कार

छतरपुर

जिला अस्पताल में पिछले 24 घंटे में जिले भर के 7 लोगों की मौत हुई। अस्पताल प्रबंधन ने इन में से 5 मृतकों का अंतिम संस्कार कोविड गाइडलाइन के तहत कराया, बाकी के लोगों को संदिग्ध मानते हुए शव परिजनों को सौंप दिए। सागर लैब की आरटी पीसीआर और एंटीजन जांच में जिले भर के 190 व्यक्ति संक्रमित पाए गए, जिसमें छतरपुर शहर के 103 व्यक्ति शामिल है। वहीं स्वस्थ होने पर मंगलवार की सुबह 196 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया

इतिहास की धरोहर सहेजने की घोषणा कागजों में सिमटी:पन्ना में अगस्त मुन आश्रम सहित राम वनवास के 4 तीर्थ, बन सकता है टूरिस्ट सर्किट

छतरपुर

मध्यप्रदेश सरकार का श्रीरामपथ गमन मार्ग प्रोजेक्ट कागजों तक सिमट कर रह गया है। रामपथ गमन प्रोजेक्ट में पन्ना के अगस्त मुनि आश्रम सिद्धनाथ के चहुंमुखी विकास की घोषणा की गई थी। इसका एक नक्शा भी तैयार किया गया, लेकिन इसे अमली जामा अभी तक नहीं पहनाया जा सका। आश्रम तक अच्छा मार्ग भी नहीं हैं। पौराणिक तथ्यों के अनुसार भगवान श्रीराम वनवास के समय चित्रकूट के जंगलों से होते हुए पन्ना जिले के जंगलों में काफी समय तक रुके थे। श्रीराम पथ गमन मार्ग के जारी नक्शे में पन्ना जिले के 4 ऐतिहासिक स्थलों को शामिल किया गया 

ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की स्वीकृति:300 लीटर ऑक्सीजन प्रति मिनट बनाने वाला प्लांट 40 दिन में निर्माण होगा

छतरपुर

मप्र शासन ने प्रदेश के 26 जिलों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की है, जिसमें अपना छतरपुर जिला भी शामिल है। शासन की स्वीकृति मिलते ही कलेक्टर शीलेंद्र सिंह और पीआईयू के ईई सोमवार की देर शाम जिला अस्पताल पहुंचे और रेन बसेरा के पास की जमीन पर प्लेटफॉर्म और टीन शेड का निर्माण शुरू कराया। पीआईयू के ईई बसंत कुमार अग्रवाल ने बताया कि जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण किया जाना है।

मुख्यमंत्री चौहान: कोरोना के विरूद्ध मैदान में उतरने के अलावा कोई विकल्प शेष नहीं

संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए आदेश जारी:जिला अस्पताल में ओपीडी बंद, कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते शादी एवं समारोह की अनुमति नहीं

छतरपुर

कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने 30 अप्रैल तक जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा में कोरोना कर्फ्यू के प्रभावशील किए जाने के आदेश जारी किए हैं। छतरपुर शहर और राजनगर, खजुराहो, बड़ामलहरा एवं नौगांव में कोरोना बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू के दौरान शादी समारोह की अनुमति भी नहीं होगी। इसके साथ ही जिला अस्पताल में सामान्य ओपीडी को बंद करने का फैसला लेकर 180 बेड के प्री आइसोलेशन वार्ड का विस्तार किया जा रहा है।

ईंट भट्‌टा लगाने के लिए काटे जा रहे पेड़:महाराजपुर के कॉलेज से नैगुवां तक के क्षेत्र में वन विभाग की अनदेखी से चल रही अवैध कटाई

महाराजपुर

कोरोना कर्फ्यू की आड़ में महाराजपुर क्षेत्र में चरवाहों और भट्‌टा लगाने वालों द्वारा हरे भरे पेड़ों को काट जा रहा है। इस ओर वन विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। महाराजपुर के महाराजा छत्रसाल कॉलेज के पीछे से नैगुवां गांव तक 4 किलोमीटर लंबे एरिया में लगे जंगल के सेकड़ों हरे भरे पेड़ 2-3 माह के अंदर लकड़हारों, बकरियां चरवाहों एवं भट्‌टा लगाने वालों काटे जा रहे हैं। इन लोगों द्वारा वर्षा ऋतु को छोड़ कर हर मौसम में पहले सेकड़ों हरे भरे पेड़ काटे जाते हैं। जब इन कटे पेड़ों की लकड़ी सूख जाती है तब उन्हें आराम से छांट कर घर ले जाते हैं। मजे की बात तो यह है कि जंगल की निगरानी के लिए नियुक्त वन विभाग का बीट गार्ड कभी भी जंगल की निगरानी के लिए नहीं आता।

बारीगढ़ में ग्रीमाणों ने की अतिक्रमण की शिकायत:धीरे-धीरे तालाब के अस्तित्व पर संकट, ठेकेदार डलवा रहा है बंधान पर मलबा

छतरपुर

गौरिहार जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बदौरा कला में स्थित तालाब के बंधान पर ठेकेदार द्वारा उत्खनन के बाद मलबा डाला जा रहा है। इससे धीरे-धीरे तालाब अपना अस्तित्व खोने की कगार पर है। बदौरा कला के खसरा नंबर 182 के पहाड़ में पत्थर उत्खनन के लिए लीज स्वीकृति है। इस पहाड़ी में ठेकेदार के द्वारा स्वीकृत लीज में नियमों को ताक में रखकर उत्खनन किया जा रहा है

कोविड 19 के पहले दौर में नौकरी कर चुके संविदा कर्मचारियों ने डीएम से की दोबारा नियुक्ति की मांग

सकारात्मक सोच से मरीज ठीक होकर घर ही जाएंगे:आइसोलेशन वार्ड में डॉक्टर इलाज के साथ मरीजों को मानसिक मजबूती कोे कर रहे प्रेरित

छतरपुर

जिले में इन दिनों अधिक संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डों में भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है। मंगलवार को आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर ने भर्ती मरीजों को कोरोना संक्रमण से उबरने और मानसिक रूप से स्वस्थ करने के लिए प्रेरक कहानियां सुनाकर प्रोत्साहित किया। ताकि वार्ड में भर्ती मरीज मानसिक रूप से सशक्त रहने और जल्द कोरोना पर विजय पा सकें।

बीएमसी में निशुल्क भोजन की व्यवस्था:जैन बोले- सागर के लोग मानव सेवा में अग्रणी, मरीजों के परिजन को भोजन उपलब्ध कराने का यह कार्य अनुकरणीय

सागर

सकल दिगंबर जैन समाज सागर द्वारा कोरोना महामारी में जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन व्यवस्था शुरू की गई है। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में मरीजों के परिजन कोरोना कर्फ्यू के कारण परेशान हो रहे थे, उन्हें भोजन की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी। उनके लिए भोजन व्यवस्था में खाना के पैकेट, खिचड़ी, केला, ककड़ी, पानी पाउच एवं मास्क उपलब्ध कराए गए। ऐसे में लोगों को यहां पर बड़ी राहत मिल गई है।

सेहत से खिलवाड़:914 राशन दुकानों पर भेज दिया डस्ट और टुकड़ी वाला 2 हजार क्विंटल चावल, लोग बोले- खाने लायक नहीं

सागर

गरीबों पर एक तो कोरोना की मार, इतने पर राशन दुकानों में सड़ा चावल बांट कर सेहत से खिलवाड़। जिले की 914 राशन दुकानों में अप्रैल माह में नागरिक आपूर्ति निगम के माध्यम से 12 हजार 450 क्विंटल चावल का आवंटन किया गया है, लेकिन इसमें से करीब 19 प्रतिशत 2 हजार 365 क्विंटल चावल सड़ा निकला है। जिसकी क्वालिटी खराब है। जो देखने में खाने योग्य भी नहीं लग रहा। यह चावल जिले के गोदामों में भरे पड़े पुराने स्टॉक व सिंगरौली जिले की गोदामों से बुलाकर आवंटित किया गया है। जिम्मेदारों ने चावल में डस्ट व अन्य टुकड़ी मिलाकर अधिक पुराने व सड़े चावल का स्टॉक तो ठिकाने लगा दिया, लेकिन गरीबों को एक रुपए किलो में यह बेकार चावल देकर उनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।

Bundelkhand Bulletin:एयर एबुलेंस के जरिए डॉ.सत्येंद्र मिश्रा को हैदराबाद के यशोदा अस्पताल पहुंचाया गया

हाथ पीले हाेने की चिंता खत्म:घर से भी शादी करने पर पाबंदी लगी तो लोगों का कलेक्टोरेट पर हंगामा, गृहमंत्री बोले-अनुमति मिलेगी

दतिया

लंबे समय बाद 22 अप्रैल से शादियों का सीजन शुरू हो रहा है। लेकिन सोमवार को प्रशासन के एक आदेश ने उन लोगों की चिंता बढ़ा दी थी, जिनके यहां शादियां हैं। कलेक्टर ने आदेश जारी कर शादियों पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी। यानी घरों से भी शादियां करने की मनाही थी। इसके बाद मंगलवार को बड़ी संख्या में लोग शादियों की अनुमति के संबंध में पहुंचे लेकिन जब कलेक्टोरेट में प्रवेश की अनुमति नहीं मिली तो लोगों ने हंगामा कर दिया। इसके बाद  लोगों की इस पीड़ा को गृहमंत्री व स्थानीय विधायक डॉ नरोत्तम मिश्रा के सामने रखा।

मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि जिनके बेटा-बेटियों का विवाह है, वे अपने घर से पारिवारिक सदस्यों के साथ सभी वैवाहिक रस्मों के साथ विवाह संपन्न करें। 


स्थानांतरण के आदेश निरस्त:आखिरकार जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ने निरस्त किए समिति कर्मचारियों के तबादले

दतिया

भांडेर विधानसभा के गेहूं खरीदी केंद्रों के प्रभारियों के स्थानांतरण आदेश को मंगलवार को बैंक प्रशासक व कलेक्टर के अनुमोदन के पश्चात जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दतिया द्वारा निरस्त कर दिया गया है। इस आदेश में तीन अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच जिन समिति प्रभारियों के स्थानांतरण किए गए थे वे सभी निरस्त किए हैं। आदेश मंगलवार को जारी किया गया 

आपका Bundelkhand troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ