Banner

जिला प्रशासन छात्रावास को अस्पताल बनाना चाहता है लेकिन छात्र इसके लिए तैयार नहीं


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान: कोरोना संक्रमण की दर स्थिर हुई है, सहयोग और संयम बनाए रखें

बीयू हॉस्टल खाली करा रहा, छात्र तैयार नहीं

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के दो छात्रावासों को कोरोना का एल-1 अस्पताल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने मांगा है। ऐसे में विश्वविद्यालय अधिकारियों ने छात्रों से हॉस्टल खाली करने के लिए कहा तो विद्यार्थियों ने साफ मना कर दिया। छात्रों ने कहा कि कोरोना काल में बाहर जाने से खतरा है।

कल से नहीं चलेगी गतिमान एक्सप्रेस

झांसी। देशभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर रेलवे ने ट्रेनों का संचालन बंद करना शुरू कर दिया है। झांसी से हजरत निजामुद्दीन के लिए चलने वाली गतिमान एक्सप्रेस मंगलवार से संचालित नहीं होगी। इसके साथ ही सोमवार से पांच जोड़ी अनारक्षित ट्रेनों का संचालन अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है

अर्पिता सिंह बनीं कोंच फिल्म फेस्टिवल की गोरखपुर प्रभारी

कोंच (जालौन) कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की गोरखपुर इकाई के लिए अर्पित सिंह राजपूत को प्रभारी नियुक्त किया गया है। वे गायन के क्षेत्र में एक प्रतिभाशाली नाम है और एक सैकड़ा से अधिक मंचों पर अपने सुरों का जादू बिखेर चुकी है 

ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए एयरलिफ्टिंग कर भेजे जा रहे हैं ऑक्सीजन टैंकर

गेहूं की उठान न होने से तौलाई बंद

माधौगढ़। मंडी परिसर पर खुले गेहूं क्रय केंद्रों से उठान न होने से गेहूं खुले आसमान के नीचे रखा है। किसानो का कहना है कि चार दिन हो गए, गेहूं की तौलाई नहीं हो गई है। क्रय केंद्र प्रभारियों का कहना है कि जगह न होने से गेहूं की तौलाई बंद है। उच्चाधिकारियों को स्थिति से अवगत करा दिया गया है

जेलर सहित 114 कोरोना पॉजिटिव

चित्रकूट। जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। रविवार को कुल 114 संक्रमित मरीज मिले। राहत की बात यह भी रही कि पहले से पॉजिटिव मरीजों में 97 स्वस्थ्य हो गए हैं। अब एक्टिव केस 1414 हैं। कई दिन बाद स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड में मृतकों की संख्या अब 28 से 29 हो गई है। उधर, बांदा मेिडकल कालेज में भर्ती जिले के एक बंदी की कोरोना के चलते मौत हो गई है। जेल अधीक्षक भी कोरोना से ग्रसित होने पर लखनऊ में भर्ती हैं। जेल में छह बंदी भी कोरोना पॉजिटिव हैं। जिनका इलाज चल रहा है

मांगलिक कार्यक्रमों में नहीं उत्साह

चित्रकूट। कोरोना संक्रमण की वजह से मांगलिक कार्यक्रमों में उत्साह नहीं रह गया। जिन घरों में वैवाहिक कार्यक्रम हो रहे हैं वहां उत्साह की जगह निराशा है। कारण है कि परिवार के कुछ ही सदस्यों की मौजूदगी में ही विवाह हो रहा है। विवाह भी बिना डीजे व नाचगाना के बीच।

प्रचार मजबूरी, दो गज दूरी न मास्क जरूरी

बांदा। दो गज दूरी, मास्क जरूरी के मानक का पंचायत चुनाव में ताल ठोकने वाले प्रत्याशी पूरी तरह से नजरंदाज कर रहे हैं। अपनी जीत के लिए दावेदार कोरोना प्रोटोकाल के मानकों को एक किनारे रख प्रचार में जीजान से जुटे हैं। जीत के लिए तरह-तरह के हथकंडे भी अपना रहे हैं। महिलाओं और बुजुर्गों के आगे दंडवत हो रहे हैं तो कुछ जबरन मतदाताओं का हाथ अपने सिर में रखकर जीत का आशीर्वाद मांग रहे हैं।

कोरोना महामारी के इस दौर में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें ना की दूसरों पर टिप्पणी

डिलहागंज में डंप थे 80 सिलिंडर

बांदा। कोरोना के कहर में ऑक्सीजन की किल्लत के साथ सिलिंडरों का भी टोटा पड़ा है। प्लांट में ऑक्सीजन देने के लिए खाली सिलिंडरों की भी मांग तेजी से बढ़ी है। शहर के डिलहागंज में डंप 80 खाली ऑक्सीजन सिलिंडरों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के सुपुर्द कर दिए।

बिना काम निकले 40 लोग, काटे चालान

महोबा। प्रदेश सरकार की ओर से शनिवार व रविवार को वीकेंड लॉकडाउन लागू किया गया। इसका सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस ने अभियान चलाया। चौराहों व विभिन्न स्थानों पर सड़कों से गुजरने वाले लोगों को रोककर पूछताछ की गई। मास्क न लगाने और बिना काम घूमते मिले 40 लोगों के चालान कर 8700 रुपये शमन-शुल्क वसूला गया

ओपीडी सेवाएं बहाल करने की मांग

महोबा। कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल समेत सीएचसी की ओपीडी सेवाएं अग्रिम आदेशों तक बंद कर दी हैं। ऐसे में वायरल बुखार का प्रकोप चरम पर हैं। वहीं अन्य बीमारियों के मरीज भी इलाज के अभाव में भटक रहे हैं। यहीं वजह है कि ओपीडी सेवाएं शूरू करने की मांग जोर पकड़ रही है। सपा लोहिया वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत विभिन्न नागरिकों ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर ओपीडी सेवाएं शुरू कराने की मांग की है।

आपका Bundelkhand troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ