पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान पीटीआरआई और अन्य विभाग, भारत सरकार के निर्देशानुसार आईआरएडी एप के क्रियान्वयन में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। नोडल अधिकारी और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी.सी. सागर ने बताया है कि सड़क दुर्घटनाओं के डाटा प्रविष्टिकरण में शीघ्र ही मध्यप्रदेश पुलिस विभाग शीर्ष पायदान पर होगा। अभी हम नम्बर एक तमिलनाडु से मात्र 292 प्रविष्टियों से पीछे हैं।
मुख्यमंत्री चौहान : ऐसी रणनीति बनाएँ कि कहीं भी संक्रमण बढ़े नहीं
सागर ने बताया हैं कि आईआरएडी एप में मध्यप्रदेश पुलिस ने 7 हजार 632 सड़क दुर्घटनाओं की प्रविष्टि की है, जबकि तमिलनाडु पुलिस ने कुल 7 हजार 924 प्रविष्ठियाँ की हैं। इस प्रकार समग्र डाटा का तुलनात्मक अध्ययन करने पर स्पष्ट है कि प्रदेश मात्र 292 प्रविष्टियों से पीछे हैं। सागर ने कहा कि हम इस अंतर को बहुत जल्दी समाप्त कर आईआरएडी एप में प्रविष्टियों के मामले में नंबर वन होंगे।
सागर ने बताया कि आगामी दिनों में मध्यप्रदेश पुलिस विभाग सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित आईआरएडी एप में दर्ज आँकडों का त्वरित और सटीक विश्लेषण कर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई करेगी। इससे सड़कें सुरक्षित होंगी और जनता सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं से स्वयं को महफूज रख पायेगी। जनता को सड़कों पर दुर्घटनाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।
सोशल मीडिया में न डालें टीकाकरण प्रमाण पत्र, दुरूपयोग की आशंका
एडीजी सागर ने बताया कि सुप्रसिद्ध कवि श्री सोहनलाल द्विवेदी की कविता, 'कोशिश करने वालों की हार नहीं होती' उत्साहजनक और उत्साहवर्धक है, जो नवीन ऊर्जा का संचार करने में सफल है। उन्होंने कहा कि हमारा पूरा महकमा अन्य विभागों के साथ मिलकर शिखर पर पहुँचने के लिए निरंतर परिश्रम कर रहे हैं।
आपका Bundelkhand Troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ