Banner

मुख्यमंत्री चौहान: अशोकनगर को जल्द पहुँचाए जाएंगे ऑक्सीजन के सिलेंडर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम और प्रभावितों के उपचार के लिए जो भी जरूरत होगी उसे पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा के दौरान राज्य मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव द्वारा अशोकनगर जिले के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग किए जाने पर यह बात कही। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सांसद डॉ. के. पी. यादव, विधायक जजपाल सिंह जज्जी, कलेक्टर अभय वर्मा, एसपी भदौरिया आदि शामिल हुए।


Positive Rates में कमी आने पर MP के CM Corona curfew में छूट देने का लेंगे निर्णय

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान राज्य मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं कोविड-19 के अशोकनगर जिला प्रभारी मंत्री यादव ने जिले के लिए 100 ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग की। यादव ने कहा कि गरीबों को शासकीय उचित मूल्य दुकान से जो राशन मिलना चाहिए उसमें हितग्राहियों को कठिनाइयां हो रही है। मुख्यमंत्री चौहान ने अशोकनगर के लिए बहुत जल्दी ऑक्सीजन सिलेंडर भेजने का आश्वासन देते हुए कलेक्टर को निर्देश दिए कि राशन वितरण का कार्य राज्यमंत्री की मंशा अनुरूप सुनिश्चित करवाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राशन वितरण में गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई भी सुनिश्चित करें। 

आपका Bundelkhand Troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ