सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा है कि कृषि के बाद एमएसएमई सेक्टर सबसे ज्यादा रोजगार देता है, इसलिए एमएसएमई को लेकर मध्यप्रदेश सरकार की सोच वैश्विक है। उन्होंने कहा कि हम केवल भारत के बाजार ही नहीं, वैश्विक बाजार के बारे में सोच रहे हैं। सखलेचा बुधवार को एमएसएमई एवं स्टार्टअप फोरम द्वारा ‘‘आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए रोड मैप’’ विषय पर वर्चुअल परिचर्चा को संबोधित कर रहे थे। परिचर्चा में विभाग के प्रमुख सचिव विवेक पोरवाल भी शामिल हुए। मंत्री सखलेचा ने बताया कि आगामी दिनों में मध्यप्रदेश में फर्नीचर, खिलौना और नमकीन सहित 11 कलस्टर आकार लेने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि निर्माण की लागत कम होने से उद्यमी को अधिकतम लाभ होता है, इसलिए हम उन सभी पहलुओं पर विचार कर रहे हैं कि किस कलस्टर में आने वाली इकाईयों की लागत किस तरह कम की जाए। उन्होंने बताया कि फर्नीचर कलस्टर से निकलने वाले लकड़ी के बुरादे के उपयोग के लिए वहाँ प्लायवुड इंडस्ट्री भी होगी। बड़े डिस्प्ले सेंटर से कलस्टर की शुरूआत करें। इन प्रयासों से लागत में कमी आएगी और हमारी इकाईयाँ वैश्विक बाजार में अपने कदम रख पाएंगी।
मुख्यमंत्री चौहान ने खरीफ फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाने पर प्रधानमंत्री मोदी का किया आभार व्यक्त
सखलेचा ने बताया कि अगस्त में मध्यप्रदेश में एक ही दिन में तीन हजार एमएसएमई इकाइयाँ शुरू करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में प्रतिदिन दो से तीन इकाइयाँ को शुरू किया जा रहा है। ऐसा करने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य है। उन्होंने कहा कि हमें आपदा को अवसर में बदलने का समय मिला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में इस दिशा में काम तेजी से चल रहा है।
कार्यक्रम में एमएसएमई एवं स्टार्टअप फोरम के मुख्य संरक्षक डॉ. विजय चौइथवाले ने कहा कि केन्द्र और मप्र की सरकार एमएसएमई सेक्टर के विकास के लिए अनेक कदम उठा रहीं हैं। फोरम के अध्यक्ष संजय शाह ने कहा कि फोरम का उद्देश्य उद्यमियों को मंच उपलब्ध कराना है। परिचर्चा में उद्यमियों ने राज्य की नीतियों और उद्योगों की समस्याओं को लेकर अनेक प्रश्न किए। एमएसएमई विभाग के प्रमुख सचिव विवेक पोरवाल ने प्रश्नों के जवाब दिए है।
दिवारी नृत्य (दीपावली के अवसर पर गांव के निवासी इस नृत्य में भाग लेते हैं)
परिचर्चा में फोरम के राष्ट्रीय महासचिव संजय बनर्जी, मध्यप्रदेश चैप्टर प्रेसिडेंट राजीव द्विवेदी, भोपाल चैप्टर कन्वीनर डॉ. अनुराग राय, मंडीदीप इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल सहित अनेक उद्यमी एवं कारोबारी शामिल थे। फोरम की मध्यप्रदेश चैप्टर की वाइस प्रेसिडेंट श्वेता चौकसे ने आभार व्यक्त किया।
आपका Bundelkhand Troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
जनसम्पर्क
विभाग - यहां पाएं जनसंपर्क विभाग की सारी अपडेट
0 टिप्पणियाँ