महिला आयोग ने ज्ञापन देकर अवैध खनन तुड़ान पर रोक लगाने की मांग की है


पिता ने तंगहाली में भी नहीं छोड़ा हौसला, बेटी ने एथलेटिक्स में कमाया नाम

झांसी। एक पिता कितनी भी तंगी में क्यूं न हो, वह अपने बच्चों के सपनों को कभी बिखरने नहीं देता। एथलीट पूजा रायकवार के पिता भी इन्हीं में से एक हैं। एक छोटी सी प्राइवेट नौकरी करने वाले इनके पिता ने जहां अपनी बड़ी बेटी पूजा को इस काबिल बनाया है वहीं बाकी तीनों बच्चों को भी पढ़ा-लिखाकर आगे बढ़ा रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान तो नौकरी के भी लाले पड़ गए लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। ऐसे पिता पर उनके बच्चों को नाज है

Ram Mandir घोटाले का आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों ने SDM को ज्ञापन सौंपा

अगले साल जुलाई तक पहुंचेगा 54 हजार घरों तक पानी

झांसी। पानी की किल्लत से जूझ रहे महानगरवासियों के लिए अच्छी खबर है। अटल मिशन फॉर रिजूवेशन एंड अरबन ट्रांसफारमेशन (अम्रुत) के अंतर्गत चल रहे पेयजल महायोजना के काम में करीब दो सौ किलोमीटर पाइपलाइन डालने का काम पूरा कर लिया गया है। अब कनेक्शन दिए जा रहे हैं। जलनिगम का लक्ष्य है कि जुलाई 2022 तक महानगर के 54279 घरों तक पानी पहुंचा दिया जाएगा

राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा मुकदमों के निस्तारण पर दिया जोर

चित्रकूट। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश रवींद्रनाथ दुबे ने शुक्त्रस्वार को सभी न्यायिक अधिकारियों की ऑनलाइन बैठक की। जिसमें आगामी 10 जुलाई को होने जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मुकदमों के निस्तारण पर जोर दिया गया

पहाड़ाें व क्रशर में अवैध पत्थर तुड़ान

चित्रकूट। भरतकूप क्षेत्र के पहाड़ों पर मानक को ताकपर रख जमकर पत्थर तुडान व ढुलान हो रहा है। शुक्रवार को महिला आयोग की सदस्य प्रभा गुप्ता को भरतकूप के कई लोगाें ने ज्ञापन देकर अवैध खनन तुड़ान कराने पर रोक लगाने की मांग की है

आय से अधिक संपत्ति को लेकर जांच में देरी, तीन सप्ताह बाद भी किसी जिले ने नहीं भेजी रिपोर्ट

एसडीएम ने सीज किया मौरंग का अवैध डंप

कदौरा एसडीएम कौशल कुमार ने चतेला के पास स्थित डंप में छापा मारकर उसे सीज कर दिया। छापे की भनक लगते ही कर्मचारी पहले ही भाग निकले। खंड भेंड़ी खरका खदान जो कि हमीरपुर जिले की सीमा पर स्थित है के पट्टा धारक ने जालौन सीमा में अवैध खनन कर डंप लगाया था। खनिज सर्वेयर वेद प्रकाश की तहरीर पर अनिल निवासी मुरार गिर्द ग्वालियर मध्यप्रदेश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। अनिल दीक्षित निवासी मुरार गिर्द ग्वालियर के नाम पर है मुकदमा दर्ज कराया

नवनिर्वाचित प्रधानों और सदस्यों को शपथ दिलाई गई

माधौगढ़। ब्लाक के 250 नव निर्वाचित प्रधानों एवं 259 ग्राम पंचायत सदस्यों को ग्राम पंचायत भवन, प्राथमिक विद्यालयों के परिसर पर एडीओ पंचायत छेदालाल ने शपथ दिलाई। बताते चलें कि नव निर्वाचित प्रधानों के दोतिहाई ग्राम पंचायत सदस्य का कोरम पूरा न होने पर प्रधानों का शपथ ग्रहण समारोह नहीं हुआ था। रिक्त चल रहे ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव आयोग ने दोबारा मतदान कराकर कोरम पूरा कराया।

गोवंशों की खुराक में हो रही रस्म अदायगी

अतर्रा। गोशालाओं में गोवंशों की खुराक में रस्म अदायगी की जा रही है। गोशालाओं में गोवंशों का कोई पुरसाहाल नहीं है। बरसात के सीजन में जलभराव और गंदगी के बीच गोवंशों को भूसा परोसा जा रहा है। सबमर्सिबल खराब होने से पीने को पानी भी नहीं मिल रहा

वर्षा जल उपयोग को जल प्रबंधन योजना स्वीकृत

बांदा। कृषि विश्वविद्यालय को केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेवीवाई) के अंतर्गत समेकित जल प्रबंधन योजना की सौगात मिली है। इस योजना में वर्षा के पानी का समुचित और बहुउद्देशीय उपयोग किया जाएगा। परियोजना के संचालन में 3.48 करोड़ मंजूर होने का अनुमान है।

PM Svanidhi Scheme : आवेदन नगरपालिका के DE-NULM Branch से करा सकते हैं Online

लक्ष्मीबाई के शौर्य दिवस पर बक्सवाहा जंगल बचाने की प्रार्थना

महोबा/कुलपहाड़। जिले में महारानी लक्ष्मीबाई का शौर्य दिवस जंगल बचाओ दिवस के रूप में मनाया गया। पर्यावरण प्रेमियों ने वृक्षों को रक्षासूत्र बांधकर मध्यप्रदेश के बकस्वाहा जंगल को बचाने की प्रार्थना की। इस दौरान तख्तियां लिए छोटे-छोटे बच्चे जंगल है तो मंगल है हमारे असली आक्सीजन प्लांट हैं जंगल, हीरा नहीं हरियाली चाहिए बुंदेलखंड की खुशहाली चाहिए जैसे नारों से आवाज बुलंद करते रहे

स्वास्थ्य केंद्रों पर 21 जून को मनेगा परिवार खुशहाल दिवस

महोबा। परिवार नियोजन संबंधी जागरुकता एवं स्वीकार्यता बढ़ाने को लेकर मंडल के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में 21 जून को खुशहाल परिवार दिवस मनाया जाएगा। लोगों को परिवार नियोजन अपनाने के प्रति जागरूक किया जाएगा। लॉकडाउन की वजह से पिछले दो माह से यह आयोजन बंद था।

आपका Bundelkhand Troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ