Banner

बच्चों से कुपोषण मिटाने में कारगर साबित होगा नया अभियान


जमीन का सौदा:दो दिन में हुई 160 रजिस्ट्री, शहर के 845 क्षेत्रों की बढ़ेंगी जमीन की दरे

छतरपुर

जमीनों की दरों में बदलाव के साथ शासन की नई गाइड लाइन अब 16 जुलाई से लागू की जाएगी। 1 जुलाई से नई गाइड लाइन लागू होने की आशंका के चलते सोमवार और मंगलवार को जमीन के अधिक सौदे किए गए। दो दिनों में रजिस्ट्रार कार्यालय में 160 रजिस्ट्री हुई। इससे सरकार को दो दिनों में 2.5 करोड़ रुपए का राजस्व मिला। नई गाइड लाइन लागू होने से नवनिर्मित फोरलेन से सटे शहर के 17 वार्डों सहित 845 क्षेत्रों में दरों में 10-15 प्रतिशत तक दाम बढ़ जाएंगे।

जो सबसे गरीब, सबसे नीचे और सबसे पीछे है उसे आगे लाना हमारा लक्ष्य

वैक्सीनेशन:18+ की 1 लाख 4 हजार आबादी में से 51 हजार लोगों ने लगवा लिया कोरोना का टीका

छतरपुर

छतरपुर शहर में कोरोना वैक्सीन का पहला टीका 49.71 फीसदी लोगों ने लगवा लिया है। वहीं 10 प्रतिशत से अधिक लोगों का दूसरा डोल कम्पलीट हो गया है। अब तक जिले में हुए टीकाकरण की तुलना में छतरपुर शहर में अधिक हुआ है। शहर में अधिक टीकाकरण होने से आगामी तीसरी लहर के दौरान लोगों में अधिक संक्रमण नहीं फैलेगा। साथ ही जिला प्रशासन को भी राहत मिलेगी

प्रबंधन की लापरवाही:3 माह में ब्लड कलेक्शन वाहन का नहीं हो पाया रजिस्ट्रेशन, उपकरण हाे रहे हैं खराब

छतरपुर 

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर आयोजित कर ब्लड एकत्र करने प्रदेश सरकार ने बीते अप्रैल माह के पहले सप्ताह में जिला अस्पताल प्रबंधन को (बीसीटी) ब्लड कलेक्शन ट्रांसपोर्टेशन वाहन उपलब्ध कराया। लेकिन प्रबंधन की लापरवाही के चलते अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस 300 यूनिट ब्लड स्टोरेज क्षमता वाले वाहन का तीन माह गुजर जाने के बाद भी परिवहन विभाग में रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया। इसलिए यह वाहन जिला मुख्यालय के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान शिविर आयोजित कर गंभीर मरीजों के लिए ब्लड एकत्र नहीं कर पा रहा है

मंदिर खोलने के आदेश:कल से होंगे रामराजा सरकार के दर्शन; 4 अप्रैल 2021 से बंद कर दिया था लोगों का प्रवेश

ओरछा

बुंदेलखंड की अयोध्या के नाम से विख्यात राजाराम की नगरी ओरछा के श्री रामराजा सरकार 86 दिन बाद 1 जुलाई गुरुवार से अपने भक्तों को दर्शन देंगे। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन ने 4 अप्रैल 2021 से मंदिर में दर्शनार्थियों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी थी। अब कलेक्टर आशीष भार्गव ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए श्री रामराजा मंदिर को 1 जुलाई से खोले जाने का आदेश जारी किया है।

इंदौर को मिली ऑटोमोबाइल के लिए एशिया के सबसे लंबे हाई स्पीड ट्रैक की सौगात

भुगतान की मांग:तीन दिन में तेंदूपत्ता श्रमिकों का भुगतान नहीं हुआ तो वन विभाग कार्यालय का होगा घेराव

छतरपुर

प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति सेंधपा के तेंदूपत्ता सग्रहण केंद्र के संग्राहकों के भुगतान पर रोक लगाए जाने को लेकर अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री, वन मंत्री एवं कलेक्टर वन अधिकारियों को शिकायती आवेदन देकर भुगतान करने की मांग की है। साथ ही 3 दिन में भुगतान नहीं होने पर वन विभाग का घेराव करने की चेतावनी दी। अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस के जिलाध्यक्ष देवीदीन उर्फ कलन अहिरवार की मौजूदगी में संग्रहण कार्य के भुगतान के संबंध में तेंदूपत्ता श्रमिकों की बैठक की गई। जिसमें अगामी रणनीति की रूपरेखा बनाई गई

जिले में चल रहा कुपोषण मिटाने अभियान:जिले में बच्चों को पोषित करने के लिए बनाई गई पोषण वाटिका, घर-घर बांट रहे रेडी टू ईट आहार

टीकमगढ़

जिले में कुपोषित बच्चों को पोषित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहा हैं। इसी क्रम में जिले की आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण वाटिका निर्माण अभियान चलाया जा रहा है। आगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका सेक्टर सुपरवाइजर के सहयोग से अपने-अपने केंद्रों में पोषण वाटिका को संवार रही हैं। बल्देवगढ़ विकासखंड की दुर्गाखेरा की आंगनबाड़ी के नवनिर्मित भवन प्रांगण में आगनबाड़ी कार्यकर्ता कमलेश राजा बुंदेला द्वारा पोषण वाटिका लगाई गई है। इस संबंध में उन्होंने कहा कि अब आम के आम गुठलियों के दाम की कहावत कुपोषण निवारण में चरितार्थ होगी

नया मैदान:खेल परिसर में बन रहा 8 लाइन का रनिंग ट्रैक, हॉकी और फुटबॉल के मैदान, बास्केटबॉल-वॉलीबॉल और लॉन टेनिस का कोर्ट भी होगा

सागर 

3 साल पहले करीब 30 लाख रुपए की लागत से तैयार हुआ हरा-भरा मैदान अब दिखाई नहीं देता। यहां जगह-जगह खुदाई चल रही है। दरअसल, यहां पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 8 लाइन के रनिंग ट्रैक, हॉकी के एस्ट्रो टर्फ मैदान, फुटबॉल के मैदान सहित बास्केटबॉल वॉलीबॉल और लॉन टेनिस के भी दो-दो कोर्ट बनाए जा रहे हैं। सभी का निर्माण कार्य करीब 4 माह से जारी है। फिलहाल बेसमेंट का काम ही चल रहा है

योजनाओं का निर्माण एवं क्रियान्वयन जन-आकांक्षाओं के अनुरूप हो

पेंशनर्स समाज चलाएगा अभियान:राज्यरानी एक्सप्रेस शुरू कराने के लिए रेल मंत्री को भेजेंगे पोस्ट कार्ड

सागर

अनलॉक के साथ रेलवे ट्रेन की संख्या में इजाफा कर रहा है, लेकिन दमोह से बाया सागर भोपाल को जोड़ने वाली राज्यरानी का सर्वे ही चल रहा है। उधर, ट्रेन परिचालन के लिए सामाजिक संगठन और लोग भी मांग करने लगे हैं। दरअसल, सागर सेक्शन के छोटे स्टेशनों को जोड़ने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस के अलावा अभी जो 6 ट्रेन भोपाल रूट के लिए चल रही हैं, उनकी लेट टाइमिंग राज्यरानी जैसी नहीं है। कुछ ट्रेन लेट नाइट की हैं तो कुछ दोपहर और शाम के वक्त भोपाल पहुंचती हैं।

हटा में कार्रवाई:प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया, कब्जाधारी के पक्ष में बचाव को आए पूर्व मंत्री के बेटे

दमोह

दमोह नाका के मुख्य तिराहे पर शासकीय भूमि पर गुमटी बनाकर अतिक्रमण करने की नामजद शिकायत होने पर अतिक्रमण हटाने पहुंचे राजस्व, नगर पालिका एवं पुलिस टीम को पूर्व मंत्री राजा पटैरिया के बेटे आनंद मोहन पटैरिया के सख्त विरोध का सामना करना पड़ा। पटैरिया ने अतिक्रमणकारी दशरथ प्रजापति पर एक तरफा कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि जब नगर में बड़े-बड़े पक्के अतिक्रमण हैं, तब एक गुमटी हटाने का क्या औचित्य है?

अब 1 से 3 जुलाई तक विशेष अभियान:5348 ऐसे लोगों पर फाेकस जो तय समय बाद भी दूसरा डोज नहीं लगवा रहे

दतिया

वैक्सीनेशन का दो दिन का अवकाश चल रहा है। अब 1 से 3 जुलाई तक विशेष महाअभियान शुरू होगा। हालांकि इस विशेष महाअभियान में जिले में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीनेशन नहीं हो सकेगा। कारण, 1 जुलाई के लिए शासन ने दतिया जिले के लिए मात्र 10 हजार डोज ही स्वीकृत किए हैं

आपका Bundelkhand Troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ