ज्योतिष:10 जून को दोपहर 1.42 से शाम 6.43 बजे तक पड़ेगा सूर्यग्रहण
छतरपुर
ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष में 10 जून को 16 दिन में दूसरा सूर्य ग्रहण हो रहा है। ज्योतिषियों का मानना है कि यह ग्रहण 148 साल बाद वक्री शनि के साथ कंकणाकृति का होगा। भारत में दिखाई नहीं देने से इसका भारत व राशियों पर असर नहीं होगा। यह ग्रहण उत्तरी अमेरिका के उत्तर पूर्वी भाग, उत्तरी एशिया, उत्तरी अटलांटिक महासागर में दिखाई देगा
मुख्यमंत्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक संपन्न
एक घंटे हुई झमाझम बारिश:10 से प्री और 18 जून से मानसून की दस्तक
छतरपुर
छतरपुर|मंगलवार की दाेपहर हुई तेज झमाझम बारिश। मौसम विभाग के मुताबिक अभी 2 दिनों तक छिटपुट बारिश होती रहेगी। इसके बाद 10 जून से प्री मानसून शुरू होगा और अच्छी बारिश होगी
35 किमी की रफ्तार से चली हवा, उमस बढ़ी
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते मंगलवार को करीब 35 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ एक घंटे जोरदार बारिश हुई। लेकिन बारिश शांत होने के कारण तेजी से उमस बढ़ी और लोगों को बेहाल कर दिया। मंगलवार का अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा
जागरुकता अभियान:सड़कों पर नारे लिखकर कोरोना के प्रति किया जा रहा जागरुक
छतरपुर
जिला प्रशासन और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दीवार एवं शहर के सड़कों पर स्लोगन लिखकर लोगों को जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। एनएसएस की स्वयंसेविका सानिया ने बताया कि शहर के डाकखाने, सागर रोड में जगह-जगह रोड पर स्लोगन लिखकर करोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए जन अभियान चला रहे हैं
तैयारी:नौगांव में 30 बेड का आईसीयू कोविड केयर सेंटर तैयार, जल्द होगा लोकार्पण
नौगांव
कोरोना संक्रमण की दूसरी खतरनाक लहर को देखते हुए नगर की मांग पर श्री सूरज हीरा फाउंडेशन के द्वारा 30 बेड के आईसीयू कोविड केयर सेंटर के लिए समस्त सामग्री उपलब्ध कराई गई थी। नगर के टीवी अस्पताल में व्यवस्थित तरीके से कोविड केयर सेंटर तैयार किया गया।
इस कोविड केयर सेंटर में डॉक्टर, स्टाफ रूम, नर्सिंग स्टाफ रूम एवं स्टोर रूम की भी अलग व्यवस्था है। बीते रोज प्रभारी मंत्री ने छतरपुर दौरे के तहत नौगांव कोविड-19 सेंटर का जिला प्रशासन से फीडबैक लिया। श्री सूरज हीरा फाउंडेशन महेसाणा गुजरात द्वारा 30 बेड के सेंटर के लिए सामग्री मई माह में नौगांव के लिए कोविड-19 आईसीयू की सामग्री सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को प्रदान की गई थी
कोविड अनुकूल व्यवहार और वैक्सीनेशन पर दें विशेष ध्यान - मुख्यमंत्री चौहान
वैक्सीनेशन में रुचि नहीं:टीकमगढ़-निवाड़ी जिले में पांच महीने में सिर्फ 10 फीसदी लाेगाें काे ही लगी वैक्सीन
टीकमगढ़
शासन-प्रशासन लगातार लाेगाें काे जागरूक करने का काम कर रही है कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर काे राेकने के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है। बावजूद इसके लाेग वैक्सीनेशन करवाने में रूचि नहीं दिखा रहे हैं। नतीजा पिछले 5 महीने में टीकमगढ़ निवाड़ी जिले की महज 10 फीसदी आबादी काे ही बमुश्किल वैक्सीन लग पाई है। दाेनाें जिलाें में अब तक 1 लाख 70 हजार से अधिक लाेगाें काे ही वैक्सीन लग पाई है। जबकि 14 लाख 30 हजार लाेगों काे वैक्सीन लगना बाकी है।
अच्छी पहल:एसडीएम ने विधवा महिला और 3 बेटियों की सहायता की
टीकमगड
कोरोना काल में कई परिवार उजड़ गए हैं। किसी के ऊपर से पिता का साया उठा तो किसी के ऊपर से मां का साया उठ गया है। ऐसे ही एक परिवार की मदद करने एसडीएम आगे आए हैं। बच्चियों के सिर से पिता का साया उठ गया। ऐसी होनहार बेटियों की पढ़ाई का जिम्मा एसडीएम ने उठाया है
मरीजों के लिए सुविधा:केंद्र सरकार से बीएमसी को मिली 6 करोड़ की एमआरआई और सीटी स्कैन मशीनें, अगस्त तक शुरू हो जाएंगी जाचें
सागर
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में जल्द ही एमआरआई मशीन से जांच शुरू होगी। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा पीपीपी मोड पर एक निजी कंपनी से करार किया जा चुका है। जुलाई माह में एमआरआई और सिटी स्कैन मशीनें सागर पहुंचेंगी। अफसरों के मुताबिक अगस्त माह तक जांच शुरू होने की संभावना है।
ये आपके अंग थे सरकार:छह विभाग के 491 अफसर-कर्मचारी संक्रमित हुए, इनमें 16 की मौत; किसी को भी सम्मान न सहायता
सागर
कोविड की दूसरी लहर में जिले के 6 प्रमुख विभागों जिला प्रशासन, स्वास्थ्य, जिला पंचायत, नगर निगम, बिजली और पुलिस प्रशासन के 4 हजार 253 अधिकारी-कर्मचारियों ने ड्यूटी की। किसी ने जिले में संक्रमण रोकने काम किया तो कुछ कोरोना कर्फ्यू के दौरान अत्यावश्यक सेवाओं की पूर्ति के लिए मोर्चा संभाले रहे। चार हजार में से 491 सरकारी कर्मचारी संक्रमित हुए और 16 ने कोविड की वजह से दम तोड़ा दिया।
एसपी से न्याय की गुहार लगाई:पति से प्रताड़ित पत्नी पहुंची एसपी के पास, कार्रवाई की मांग
दमोह
पति से प्रताड़ित एक महिला ने मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर आवेदन दिया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के बजरिया वार्ड नंबर 4 निवासी मालती पति धीरेंद्र ने आवेदन में कहा है कि मेरी शादी 10 फरवरी 2012 को ग्राम नगलाधौर थाना सेवर तहसील व जिला भरतपुर राजस्थान निवासी धीरेंद्र जाट के साथ हुई थी, शादी के बाद से ही पति ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया कई बार मारपीट की दहेज की मांग की और अपनी रिश्तेदार महिला के साथ संबंध रखता है, मैं 2013 से अपने मायके में ही हूूं और कोर्ट में केस चल रहा है लेकिन अब तक निराकरण नहीं हुआ इसलिए एसपी से न्याय की गुहार लगाई है
मुख्यमंत्री चौहान ने टीकाकरण और नि:शुल्क राशन वितरण संबंधी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री मोदी का माना आभार
समर्थन में मिलावट का मूल्य:बारिश से भीगकर सड़ चुका गेहूं गाेदामाें में भेजने रात के अंधेरे में चल रही थी तैयारी
भांडेर/दतिया
प्रदेश भर में 28 मई को समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी बंद हो चुकी है। लेकिन जिले में कुछ केंद्रों पर अब भी चोरी छिपे गेहूं खरीदी चल रही है। साथ ही बारिश से भीगकर सड़ चुके गेहूं को अच्छे गेहूं में मिलाने का खेल भी रात के समय चोरी छिपे चल रहा है। इस गेहूं को मिलाने के लिए खरीद केंद्रों पर थ्रेसर रखा हुआ है। सोमवार की रात यह फर्जीवाड़ा भांडेर तहसीलदार सूर्यकांत त्रिपाठी ने छापा मारकर पकड़ लिया।
आपका Bundelkhand Troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ