Banner

Stipend में 24 फीसदी की बढ़ोतरी जैसी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर BMC में हड़ताल


खतरा अभी टला नहीं:ब्लैक फंगस से मृत महिला के अंतिम संस्कार के लिए एकत्र हो गए ग्रामीण, प्रशासन ने भीड़ को हटाकर अंत्येष्ठि कराई

छतरपुर

शहर से लगी पंचायत सरानी में सोमवार की सुबह ब्लैक फंगस से हुई महिला की मौत के बाद ग्रामीण भीड़ एकत्र कर अंतिम संस्कार कर रहे थे। इस बात की जानकारी लगते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों की भीड़ को वहां से भगाते हुए कोविड नियमों के तहत महिला का अंतिम संस्कार कराया। इसके साथ ही जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती वृद्ध महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं शहर के एक अधेड़ के कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई।

हमीरपुर और बिलासपुर जिले में एलपीएम पीएसए संयंत्रों की आधारशिला रखी गई

समीक्षा बैठक:प्रवासी मजदूरों के पंजीयन व रोजगार को लेकर बैठक

निवाड़ी

कलेक्टाेरेट सभाकक्ष में प्रवासी प्रवासी श्रमिकों के पंजीयन एवं रोजगार की समीक्षा बैठक आयोजित की गई जो डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी ने ली। उन्होंने जिले की सभी जनपद पंचायतों और नगरीय निकायों के प्रवासी श्रमिकों के पंजीयन एवं रोजगार के संबंध में समीक्षा की। जिसमें निवाड़ी जिले में अभी तक 427 प्रवासी श्रमिकों का पंजीयन किए जा चुके हैं।

जल्द मिलेगी सुविधा:जिला अस्पताल में अब 24 घंटे होगा डायलिसिस; अब इसका संचालन पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड पर किया जाएगा

टीकमगढ़

जिला चिकित्सालय में अब किडनी के गंभीर मरीजों को डायलिसिस के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। आए दिन मशीनें खराब होने, सामान व स्टाफ की कमी जैसी शिकायतों का स्थाई निदान करने के लिए अब डायलिसिस की सुविधाओं को बदला जा रहा है।

सागर जिला अभी अनलॉक नहीं:7 जून सुबह 6 बजे तक बढ़ाया कोरोना कर्फ्यू, सुबह 6 से 9 बजे तक सिर्फ गल्ला मंडी में सब्जी व फल मंडी खुलेगी

सागर

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सागर जिले में लॉकडाउन 7 जून की सुबह 6 बजे तक के लिए बढ़ाया गया है। इसमें सिर्फ सुबह 6 से 9 बजे तक गल्ला मंडी में फल व सब्जी मंडी खोले जाने की छूट दी गई है। सोमवार को क्राइसिस मैंनेजमेंट ग्रुप की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक के बाद कलेक्टर दीपक सिंह ने आदेश जारी कर दिया है

चित्रकूट गैंगवॉर के बाद बढ़ी मुख्तार अंसारी की टेंशन, डीआईजी संजीव त्रिपाठी ने लिया बांदा जेल का जायजा

रोष प्रदर्शन:बीएमसी में हड़ताल के बाद भी डॉक्टर्स ने कोविड ड्यूटी की; स्टाईफंड में 24 फीसदी की बढ़ोतरी की मांग को लेकर प्रदर्शन

सागर

स्टाईफंड में 24 फीसदी की बढ़ोत्तरी और कोविड ड्यूटी का सरकारी नौकरी में लाभ देने जैसी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार से प्रदेशभर में जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर रहे। इस दौरान इन डॉक्टर द्वारा ओपीडी और वार्डोंं में सेवाएं नहीं दी। सिर्फ कोविड ड्यूटी की गई। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में 22 पोस्ट ग्रेजुएट डॉक्टर्स हड़ताल पर थे। इनमें से 18 की ड्यूटी कोविड में थी

न्यायालयों का क्रियान्वयन:लॉकडाउन में भी लगी कोर्ट, 500 प्रकरणों में सुनवाई

दमोह

लगभग डेढ़ माह बाद सोमवार को सभी न्यायालयों ने काम किया। गवाहों को नोटिस, समंस जारी नहीं होने के कारण गवाह उपस्थित नहीं हुए, लेकिन सभी न्यायालयों ने लंबित प्रकरणों पर निर्धारित प्रक्रिया के तहत कार्य किया एवं अग्रिम तारीख तय की। न्यायालयों ने जमानत, सुपुर्दनामा पर विचार एवं आदेश किया। अधिवक्ताओं ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर अपने तर्क व्यक्त किए

विश्व दुग्ध दिवस पर विशेष:डेयरी की संभावना देखकर 6 साल पहले छोड़ी नौकरी, अब 400 घरों में हर दिन पहुंचा रहे दूध

दमोह

यदि व्यक्ति अपने जीवन में कुछ करने की चाहत रखे तो राह स्वयं आसान हो जाती है। यही कहावत यहां पर चरितार्थ की है जबलपुर निवासी सचेंद्र जैन ने। सचेंद्र पहले एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करने दमोह आए तो उनके मन में बुंदेलखंड को लेकर सूखा और पिछड़ापन होने की धारणा थी, लेकिन जब उन्होंने यहां की जमीनी हकीकत देखी तो उन्हें यहां पर दूध डेयरी की संभावना नजर आई। इसके लिए उन्होंने सबसे पहले अपनी नौकरी छोड़ी फिर ग्रामीण पशु मालिकों का समूह बनाकर डेयरी प्रारंभ कर दी

Tikamgarh: बुंदेलखंड में लोकगीतों के जरिये कोरोना वैक्सीन लगवाने की समझाइश

विश्व तंबाकू निषेध दिवस:कलेक्टर ने दिलाई तंबाकू न खाने की शपथ

दतिया

सोमवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कलेक्टर संजय कुमार ने जिला अस्पताल पहुंच कर अस्पताल के डॉक्टरों व स्टाफ को तंबाकू का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा इसके सेवन से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी होती है। यह मानव जीवन को खत्म करने का काम करती है। इसलिए हमें तंबाकू व इससे बने उत्पादों से दूर रहना है। इसके सेवन को ना करना हैं।

सेवा ही संगठन अभियान:मोदी सरकार में भारत का सिर समूचे विश्व में गर्व से ऊंचा हुआ: बुधौलिया

दतिया

जब से नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने हैं तब से भारत का सिर समूचे विश्व में गर्व से ऊंचा हुआ है। हर क्षेत्र में विकास तो हो ही रहा है, कोरोना जैसी महामारी से पार पाने में भी भारत अच्छी स्थिति में है। यह बात रवि‍वार को सेवा दिवस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया ने कही

आपका Bundelkhand Troopel टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ