ग्राम समाज में पट्टा के ठेका से जो भी लगान वसूल किया जाए उसका 75 फीसद धन ग्राम समाज के विकास पर खर्च किया जाए


महोबा :
ग्राम समाज में पट्टा आदि के ठेका से जो भी लगान वसूल किया जाए उसका 75 फीसद धन ग्राम समाज के विकास पर खर्च किया जाए। ग्रामीण बच्चों के लिए बेहतर खेल मैदान हो, जहां झूला आदि भी लगाया जाए। सीडीओ डा. हरिचरन सिंह ने कबरई ब्लाक के खमरिया गांव का निरीक्षण कर वहां हो रहे कार्यों का जायजा लिया।

सीडीओ प्राथमिक पाठशाला परिसर में घास देख नाराज हुए। प्रधान से सफाई कराने को कहा। खेल मैदान में ओपन जिम बनाने तथा बच्चों के लिए झूला लगवाने के निर्देश दिए। तालाब के निरीक्षण के दौरान प्रधान ने बताया कि इसका पट्टा किया गया है। सीडीओ ने एसडीएम से कहा कि इससे आने वाली लगान से प्राप्त राशि का 75 फीसद ग्राम समाज को विकास कार्य के लिए दिया जाए। मनरेगा में 40 महिला कार्य करती हुई मिलीं। पंचायत भवन का निर्माण एक सप्ताह में पूर्ण कराने को कहा। गोशाला में कुछ भूमि पर विवाद की जानकारी पर उसकी नापकरा घेरने के निर्देश दिए। गांव में आठ प्रधानमंत्री आवास इस वर्ष मिले होने की जानकारी मिली। इसमें चार निर्माणाधीन हालत में मिले। एक सप्ताह में जमीन का करें चयन

पनवाड़ी की ग्राम पंचायत काशीपुरा का पंचायत भवन प्राथमिक विद्यालय में संचालित है। सचिव ने निरीक्षण करने आए सीडीओ को बताया कि ग्राम पंचायत भवन के लिए जमीन देखी जा रही है। सीडीओ ने निर्देश दिए कि जमीन का चयन जल्द कर लें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ