झांसी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या


बड़ागांव थाना इलाके में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन आत्मघाती कदम उठाने के कारण से अनजान हैं। इसके अलावा शव के पास कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। माना जा रहा है कि शराब के नशे में उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

बड़ागांव के बराटा निवासी सुदेश कुमार (20) मजदूरी करता था। बृहस्पतिवार की शाम तकरीबन पांच बजे घर के सभी लोग खेत पर गए हुए थे। इसी दरम्यान सुदेश ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लौटने पर परिजनों को इसकी जानकारी हुई। घर में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम में एल्कोहल पाया गया। ऐसे में माना जा रहा है कि शराब के नशे में युवक ने आत्मघाती कदम उठा लिया 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ