Banner

तेजस एक्सप्रेस के लेट होने की वजह से यात्रियों को मिलेगा मुआवजा


भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस के बीते रविवार को लेट हो जाने की वजह से यात्रियों को जल्द ही मुआवजा देगा। मुआवजा नियमानुसार यात्रियों के बैंक खाते में स्थानांतरित किया जाएगा।

तेजस के लेट होने पर यात्रियों को है मुआवजा देने का प्रावधान


लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस के लेट होने पर है पर यात्रियों को मुआवजा देने का प्रावधान है। ट्रेन के एक घंटा लेट होने पर 100 रुपये और दो घंटे या इससे अधिक लेट होने पर 250 रुपये मुआवजा का प्रावधान है।

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा का कहना है कि गत रविवार को ट्रैक बाधित होने से तेजस एक्सप्रेस लेट हो गई थी। तेजस एक्सप्रेस के देरी से पहुंचने पर मुआवजा देने का प्रावधान है। इसलिए यात्रियों को जल्द ही नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ