Banner

T-20 वर्ल्ड कप से पहले सटोरियों पर शिकंजा:सागर में पुलिस ने दबिश देकर 11 सटोरियों को दबोचा


IPL खत्म होने के बाद अब T-20 वर्ल्ड कप शुरू होने जा रहा है। ऐेसे में सट्टा जैसी अवैध गतिविधियां संचालित करने वाले लोग भी सक्रिय हो गए हैं। सट्टे पर अंकुश लगाने के लिए सागर में पुलिस ने अभियान शुरू किया है। पुलिस शहर समेत जिले में अवैध रूप से सट्टा खिलाने का काम करने वालों की धरपकड़ कर रही है।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मकरोनिया और मोतीनगर थाना क्षेत्र से 11 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला सटोरी भी शामिल है, जो सट्टे के अंक लेने का काम कर रही थी। सटोरियों से पुलिस मुख्य खाईवाल की पूछताछ कर रही है। कार्रवाई में पकड़ाए आरोपी सट्टे के अंक लेने का काम करते थे। पूछताछ में सट्टा नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।

कार्रवाई में इन आरोपियो को गिरफ्तार किया

मुखबिर की सूचना पर पुलिस की स्पेशल टीम ने मोतीनगर और मकरोनिया थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मोतीनगर थाना क्षेत्र से आरोपी पूनम पति रवि कोरी (30), रवि पुत्र गोरेलाल कोरी (36), हेमराज पुत्र लक्ष्मी अहिरवार (26), राहुल पुत्र राजाराम कोरी (27), सौरभ कोरी (33) सभी निवासी काकागंज और लक्ष्मी नारायण पुत्र मगन अहिरवार (26), विनोद पुत्र श्यामलाल सेन (55), नरेश पुत्र नर्मदा प्रसाद पटेल (36), आशीष पुत्र मुन्नालाल पटेल (30) निवासी बड़ी माता वल्लभ नगर वार्ड को पकड़ा।

वहीं मकरोनिया थाना क्षेत्र से आरोपी महेन्द्र पुत्र पूरनलाल अहिरवार (40), अमन पुत्र गनपत अहिरवार (20) दोनों निवासी शंकरगढ़ को सट्टा पर्चियों के साथ गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।

सटोरियों से मोबाइल, 54 हजार जब्त

एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा ने बताया कि अवैध रूप से सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के दौरान 11 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से 54 हजार रुपए नकद, 2 मोबाइल, 1 केल्क्यूलेटर, सट्टा पर्चियां, पेन आदि सामग्री जब्त की गई है। आरोपियों से पूछताछ कर सट्टे का नेटवर्क खंगाला जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ