ग्वालियर में बुजुर्ग माता-पिता का दर्द:बोले- जिस इकलौती बेटी को बुढ़ापे का सहारा समझा, वो चांटे मारती है, धमकी भी देती है

 'मैं नारायण राय (103) पत्नी विमला राय (95) के साथ राय कॉलोनी घासमंडी में रहता हूं। पेशे से किसान हूं। इकलौती बेटी है रजनी राय (50)। रजनी मिन्नत के बाद पैदा हुई थी। इकलौती होने से बेटी लाडली थी। उसे ही अपना बेटा समझते थे। हमारे पास 35 बीघा जमीन और राय कॉलोनी में मकान है। सोचा था कि बेटा नहीं हुआ, तो यही बेटी ही उनका सहारा बनेगी, लेकिन अब इसी बेटी की करतूतों से दुखी हैँ, लेकिन वह हमें गालियां देती है। उसने हमारा जीवन नर्क बना दिया है। मकान का जो पांच हजार रुपए किराया आता है, उसे भी छीन ले जाती है। खाना भी नहीं देती। गुंडों से मरवाने की धमकी देती है। चांटे मारती है। कहती है कि घर छोड़कर जाओ। पूरी प्रॉपर्टी मुझे दे जाओ। '

दंपती ने एसएसपी अमित सांघी के सामने दर्द बयां किया। उनके चेहरे पर बेटी की दहशत साफ देखी जा सकती थी। एसएसपी ने तत्काल जांच के आदेश देकर कार्रवाई के लिए कहा है। बुजुर्ग दंपती ने बताया कि रजनी का स्वभाव इतना खराब है कि उसके खुद के बच्चे और पति भी परेशान हैं। बुजुर्ग दंपती के साथ रजनी के बच्चे भी पहुंचे। उन्होंने भी मां से प्रताड़ित होने की बात कही है। उनके आवेदन को भी जांच में लिया गया है।

संबंधित थाने को कार्रवाई के लिए कहा है

एएसपी सतेन्द्र सिंह तोमर का कहना है कि बुजुर्ग दंपती ने इकलौती बेटी की शिकायत की है। उसके द्वारा प्रताड़ना का जिक्र किया है। इसकी पुष्टि उनकी बेटी के बच्चों ने भी की है। मामले में कार्रवाई के लए संबंधित थाना पुलिस को कहा गया है।


साभार- bhaskar


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ